Kuldeep Singh Pathania will leave Shimla for Mumbai on Wednesday to attend National Legislators Conference India

कुलदीप सिंह पठानिया राष्ट्रीय विधायक सम्मेलन भारत में भाग लेने के लिए बुधवार को मुंबई के लिए शिमला से करेंगें प्रस्थान

Kuldeep Singh Pathania will leave Shimla for Mumbai on Wednesday to attend National Legislators Conference India

Kuldeep Singh Pathania will leave Shimla for Mumbai on Wednesday to attend National Legislators Conf

शिमला:हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया राष्ट्रीय विधायक सम्मेलन भारत में भाग लेने के लिए बुधवार को मुंबई के लिए शिमला से प्रस्थान करेंगे। गौरतलब है कि राष्ट्रीय विधायक सम्मेलन, भारत का आयोजन महाराष्ट्रा इस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी वल्र्ड पीस विश्वविद्यालय द्वारा मुम्बई में 15, 16, तथा 17 जून, 2023 को किया जाना है।

इस सम्मेलन में पूरे भारत वर्ष से 3300 के करीब विधान सभाओं तथा विधान परिषदों के सदस्यों के भाग लेने की सम्भावना है, जबकि हिमाचल प्रदेश राज्य से भी 40 से अधिक सदस्यों ने भाग लेने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खु के अलावा मंत्री परिषद के सदस्य तथा संसदीय सचिव भी इसमें भाग ले रहे है। श्री पठानिया ने कहा कि इस कार्यक्रम में कई सत्रों का आयोजन किया जायेगा तथा कई राज्यों का समूह बनाकर इसके अलग-अलग सत्र होंगे।

इसके अतिरिक्त इसमें मुख्यमंत्रियों का भी अलग से सत्र होगा। उन्होंने कहा कि अलग-अलग सत्रों का संचालन अलग-अलग राज्यों के पीठासीन अधिकारी करेंगे। इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य सभी राज्यों तथा केन्द्र शासित प्रदेशों के चुने हुए प्रतिनिधियों को एक मंच पर लाना तथा सभी सदस्यों के बीच सांस्कृतिक, सामाजिक तथा राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय अध्ययन को विकसित एवं सुविधाजनक बनाने का प्रयास करना है।