Kuldeep Bishnoi challenges Bhupendra Hooda
BREAKING
मां वैष्णो देवी के त्रिकुट पर्वत पर बिजली गिरने का विहंगम दृश्य; श्रद्धालु लगाने लगे माता के जयकारे, यहां देखिए कैमरे में कैद पूरा मंजर अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप की दुनिया को धमकी; कहा- ईरान से अगर तेल लिया तो फिर अमेरिका... जानिए किस बड़े एक्शन की बात कही दिल्ली एयरपोर्ट पर हादसा; आंधी-बारिश से टर्मिनल-3 का टीन शेड गिरा, द्वारका में पेड़ गिरने से 4 लोगों की मौत, CM खुद सड़कों पर केदारनाथ धाम के कपाट खुले; बैंड-बाजे के साथ मंत्रोच्चारण-शिव तांडव पाठ, हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा, यहां देखिए मनमोहक नजारा, दर्शन कीजिए ग्राम बाग में एनसीडीसी हाईटेक सर्विलांस सेंटर के निर्माण का कड़ा विरोध, नगर निगम ने सरकार को भेजा प्रस्ताव

कुलदीप बिश्नोई का भूपेंद्र हुड्डा को चैलेंज, देखें क्या बोले-

Kuldeep-Bishnoi-Resignation

Kuldeep Bishnoi challenges Bhupendra Hooda

आदमपुर। आदमपुर (Aadampur) हलके से विधायक कुलदीप बिश्नोई (Kuldeep Bishnoi) ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता (Gyan Chand Gupta) को सौंपा। ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि इसकी सूचना चुनाव आयोग के पास भेजेंगे। इसके बाद सीट खाली होगी। आज शाम तक लीगली एग्जामिन करवा लेंगे।

भाजपा में शामिल होंगे कुलदीप

जबकि कुलदीप बिश्नोई (Kuldeep Bishnoi) ने कहा कि मैं इस्तीफे की वजह बाद में ही बता पाऊंगा। कांग्रेस अब इंदिरा और राजीव गांधी की पार्टी नहीं रही। भाजपा देश हित में सोचती है। हरियाणा के सीएम मनोहर लाल की सोच से प्रभावित होकर कांग्रेस से इस्तीफा दे रहा हूं। इस्तीफे की भाषा विधानसभा की लीगल भाषा लिखी है। मैं दूसरी बार विधानसभा से इस्तीफा दे रहा हूं। वीरवार को सीएम मनोहर लाल दिल्ली आशीर्वाद देने आ रहे हैं। पुराने साथियों में दूड़ाराम साथ बैठे हैं। पूर्व विधायकों की लिस्ट सीएम मनोहर लाल को दूंगा, वे जब चाहे उन्हें पार्टी में शामिल करवा सकते हैं। मैं साधारण कार्यकर्ता के रूप में पार्टी जॉइन कर रहा हूं। आदमपुर से चुनाव कौन लड़ेगा, वह पार्टी तय करेगी। हालांकि मेरी इच्छा भव्य बिश्नोई को चुनाव लड़वाने की है, परंतु बाकी फैसला पार्टी करेगी। मैं और भव्य राजनीति में एक्टिव रहना चाहते हैं।

कांग्रेस अब चाटूकारों की पार्टी बनकर रह गई

कुलदीप बिश्नोई (Kuldeep Bishnoi) ने कहा कि कांग्रेस अब चाटूकारों की पार्टी बनकर रह गई है। कांग्रेस के सारे फैसले गलत होते जा रहे हैं। कुलदीप ने हुड्डा के जवाब पर तंज कसते हुए कहा कि जिस शरीर में जान होती है, उसी का विरोध होता है, मुर्दे का विरोध कौन करेगा। मेरे ईडी के सारे केस खत्म हो चुके हैं। तीन साल पहले इंकम टैक्स का नोटिस आया था। उसका हिसाब दे चुका हूं। मैंने पूर्व सीएम हुड्डा का चेलेंज स्वीकार किया और इस्तीफा दिया। अब भूपेंद्र हुड्डा को चैलेंज करता हूं कि वे आदमपुर से आकर चुनाव लड़ लें। कुलदीप ने कहा कि अगर पार्टी किरण चौधरी से बात करने के लिए कहेगी तो जरूर करूंगा। इसके लिए वे सुबह 8 बजे आदमपुर स्थित अपने निवास से चंडीगढ़ के लिए निकल चुके हैं। उनके साथ पत्नी रेणुका बिश्नोई भी हैं। रवाना होने से पहले कुलदीप ने ट्वीट भी किया। उन्होंने लिखा कि मुसाफिर कल भी था, मुसाफिर आज भी हूं, कल अपनों की तलाश में था, आज अपनी तलाश में हूं। कुलदीप 4 अगस्त को भाजपा में शामिल होंगे। 

6 साल बाद कांग्रेस से दूसरी बार किया किनारा

कुलदीप बिश्नोई (Kuldeep Bishnoi) ने 6 साल बाद कांग्रेस से दूसरी बार किनारा किया है। राज्यसभा चुनाव 2022 में कुलदीप ने क्रॉस वोटिंग की थी तो अजय माकन हार गए थे। इसके चलते पार्टी ने उन्हें सभी पदों से और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से हटा दिया था। 28 अप्रैल 2016 को कुलदीप ने अपनी हजकां का विलय गांधी परिवार के नेतृत्व में कांग्रेस में किया था। हजकां का गठन बिश्नोई के पिता और पूर्व मुख्यमंत्री भजन लाल ने वर्ष 2007 में कांग्रेस से अलग होने के बाद किया था। कांग्रेस ने वर्ष 2005 के विधानसभा चुनाव में तत्कालीन प्रदेशाध्यक्ष भजन लाल के नेतृत्व में 67 सीटें जीती थीं।