सोनीपत में अवैध कॉलोनियों व निर्माणों पर चला पीला पंजा
- By Gaurav --
- Friday, 30 Jan, 2026
Yellow paw on illegal colonies and constructions in Sonipat
सोनीपत महानगर विकास प्राधिकरण (एसएमडीए) द्वारा गांव फिरोजपुर बांगर एवं हलालपुर की राजस्व सीमा में स्थित नियंत्रित क्षेत्र में बने अवैध निर्माणों और अवैध कॉलोनियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई।
29 जनवरी को एसएमडीए की एन्फोर्समेंट टीम ने फिरोजपुर बांगर में 1 अवैध कॉलोनी, 2 निर्माणाधीन औद्योगिक भवन तथा लगभग 1.5 एकड़ क्षेत्र में बनी इंटरलॉकिंग टाइल रोड को ध्वस्त किया। इसके अतिरिक्त 3 एकड़ क्षेत्र में फैली एक अन्य अवैध कॉलोनी में बने 2 औद्योगिक शेड एवं पूरा रोड नेटवर्क (वीबीएम रोड सहित) भी गिराया गया।
वहीं गांव हलालपुर में निर्माणाधीन 4 लेबर क्वार्टर और 3 दुकानों को पूरी तरह ध्वस्त किया गया। यह कार्रवाई नियंत्रित क्षेत्र अधिनियम के अंतर्गत की गई, जो जिला नगर योजनाकार, एसडीएम (पंचायती राज), एन्फोर्समेंट स्टाफ एवं पुलिस बल की मौजूदगी में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई।
इस अवसर पर जिला नगर योजनाकार एसएमडीए नीलम शर्मा ने कहा कि भविष्य में अवैध कॉलोनियों और निर्माणों के विरुद्ध और अधिक सख्ती बरती जाएगी। उन्होंने आमजन से अपील की कि भू-माफियाओं के बहकावे में आकर अवैध कॉलोनियों में प्लॉट न खरीदें, क्योंकि वहां किसी प्रकार की सरकारी सुविधा उपलब्ध नहीं कराई जाती।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि नियंत्रित क्षेत्र में किसी भी प्रकार का निर्माण करने से पूर्व सीएफओ, एसएमडीए से अनुमति लेना अनिवार्य है, अन्यथा किसी भी समय अवैध निर्माण को ध्वस्त किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए एसएमडीए कार्यालय, चौथा तल, कार्यशाला भवन, सेक्टर-12, सोनीपत में संपर्क किया जा सकता है।