DRS के दौरान स्टोन पेपर सीजर खेलते नजर आए कोहली-मैक्सवेल, खूब वायरल हो रहा वीडियो

DRS के दौरान स्टोन पेपर सीजर खेलते नजर आए कोहली-मैक्सवेल, खूब वायरल हो रहा वीडियो

RCB in IPL

RCB in IPL

नई दिल्‍ली। RCB in IPL: विराट कोहली ने पिछले साल ब्रेक के बाद जब से मैदान में वापसी की है, तब से रिलेक्‍स नजर आ रहे हैं और अच्‍छी पारियां खेल रहे हैं। अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट(international cricket) में रन बनाने के बाद आईपीएल 2023 में कोहली मैदान के अंदर और बाहर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथियों के साथ मस्‍ती करते हुए नजर आए।

विराट कोहली ने गुरुवार को पंजाब किंग्‍स के खिलाफ आरसीबी(RCB) की कप्‍तानी की क्‍योंकि फाफ डू प्‍लेसी चोटिल होने के कारण इंपैक्‍ट प्‍लेयर के रूप में खेले। कोहली ने बल्‍ले से दम दिखाया और 47 गेंदों में 5 चौके व एक छक्‍के की मदद से 59 रन बनाए। उन्‍होंने फाफ डू प्‍लेसी (84) के साथ पहले विकेट के लिए 137 रन की शतकीय साझेदारी की।

इन दोनों बल्‍लेबाजों की उम्‍दा पारियों की बदौलत आरसीबी ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 174 रन बनाए। इसके बाद विराट कोहली ने कप्‍तान की भूमिका निभाते हुए अपने खिलाड़‍ियों को जोश से लबरेज रखा। आरसीबी ने पहले ही ओवर में अथर्व तायडे के खिलाफ डीआरएस लिया और इस दौरान कोहली व ग्‍लेन मैक्‍सवेल को रॉक, पेपर, सिजर खेलते हुए दिखे।

कोहली और मैक्‍सवेल का रॉक, पेपर, सिसर वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। बहरहाल, आरसीबी के डीआरएस की अपील पर थर्ड अंपायर ने सहमति जताई और तायडे को पवेलियन लौटना पड़ा। आरसीबी के गेंदबाजों ने विराट कोहली की अगुवाई में शानदार प्रदर्शन किया और पंजाब को 150 रन पर समेटकर 24 रन से मैच जीता।

आरसीबी ने पंजाब किंग्‍स को मात दी और आईपीएल 2023 की अंक तालिका में वो पांचवें स्‍थान पर पहुंची। आरसीबी ने 6 मैचों में तीन जीत हासिल की। वहीं, पंजाब किंग्‍स की टीम की यह 6 मैचों में तीसरी हार रही। पंजाब किंग्‍स की टीम आईपीएल 2023 की प्‍वाइंट्स टेबल में सातवें स्‍थान पर खिसक गई है।

यह पढ़ें:

लखनऊ के खिलाफ जीती हुई बाज़ी गंवाने से बेहद निराश हैं संजू सैमसन, मैच के बाद बताया कहां हुई गलती

मुंबई ने रोमांचक मुकाबले में हैदराबाद को 14 रनों से हराया, कैमरून ग्रीन ने बल्ले के बाद गेंद से भी किया कमाल

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में विराट कोहली से हुई भारी चूक, मिली है यह सजा