Khanna Rajbahe will be renovated at a cost of Rs 82.65 crore

82.65 करोड़ की लागत से खन्ना रजबाहे को किया जाएगा पक्का: मीत हेयर  

Khanna Rajbahe will be renovated at a cost of Rs 82.65 crore

Khanna Rajbahe will be renovated at a cost of Rs 82.65 crore

Khanna Rajbahe will be renovated at a cost of Rs 82.65 crore-  चंडीगढ़।  मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान द्वारा राज्य के हर खेत को सिंचाई के लिए नहरी पानी पहुँचाने के निर्देशों पर जल संसाधन विभाग द्वारा नहरी ढांचे को मज़बूत किया जा रहा है और अधिक से अधिक क्षेत्रफल को नहरी पानी पहुँचाने के लिए कोशिशें जारी हैं। फतेहगढ़ साहिब और लुधियाना जिले के किसानों की पुरज़ोर माँग को पूरा करते हुए खन्ना रजबाहे को 82.65 करोड़ की लागत के साथ पक्का किया जायेगा।  

आज यहाँ जारी प्रैस बयान के द्वारा जानकारी देते हुए जल संसाधन मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने बताया कि 72202 एकड़ क्षेत्रफल को कवर करता खन्ना रजबाहे में मौजूदा समय में 175 क्यूसिक पानी छोड़ा जाता है और इसकी क्षमता बढ़ाकर 251.34 क्यूसिक करने की योजना है, जिसके लिए इसको पक्का किया जा रहा है। उन्होंने  आगे बताया कि खन्ना रजबाहा सिस्टम भाखड़ा मेन लाईन के समराला मेजर से निकलता है, जिसकी लंबाई कुल लंबाई 97.48 किलोमीटर तक है। यह रजबाहा सिस्टम जि़ला फतेहगढ़ साहिब और लुधियाना के कई गाँवों को संगतपुरा माइनर, कोटला माइनर, बरधल माइनर, ललहेड़ी माइनर, बीड़किशन माइनर और नारायणगढ़ माइनर के द्वारा सिंचाई मुहैया करता है। यह रजबाहा सिस्टम कच्चा और बहुत पुराना बना होने के कारण अपनी क्षमता के अनुसार पानी नहीं ले रहा है।  

जल संसाधन मंत्री ने बताया कि हलका बस्सी पठाना से विधायक रुपिन्दर सिंह हैप्पी, खन्ना से विधायक तरुणप्रीत सिंह सौंद और समराला से विधायक जगतार सिंह दयालपुरा द्वारा इन हलके के किसानों की माँग ध्यान में लाई गई, जिस पर विभाग ने यह फ़ैसला किया है जिससे इन हलकों के गाँवों के क्षेत्रफल को अधिक से अधिक सिंचाई की सुविधा मिल सके।  

मीत हेयर ने आगे बताया विभाग द्वारा दी गई मंज़ूरी से इस सभी सिस्टम को लगभग 97.48 किलोमीटर लंबाई में कंक्रीट लाइनिंग करके पक्का करने की योजना है, जिससे पानी व्यर्थ न जाये और बाकी सिस्टम और टेलों पर पूरा पानी पहुँच सके और नहरी सिंचाई अधीन क्षेत्रफल बढ़ सके। इस योजना से तीनों हलकों बस्सी पठाना, खन्ना और समराला के गाँवों को फ़ायदा होगा। इस प्रोजैक्ट पर 82.65 करोड़ रुपए खर्चा आऐगा।