पंजाब में आप पार्टी के विधायक के घर पर लिखा खालिस्तानी नारा, मचा हड़कंप, कैमरे में कैद हुई वारदात
- By Gaurav --
- Friday, 15 Aug, 2025
Khalistani slogans written on the houses of AAP MLA: पंजाब से बड़ा मामला सामने आया है। पंजाब में आम आदमी पार्टी के विधायक कुलवंत सिंह पंडोरी के घर पर खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लिखे मिले। विधायक के गांव वाले घर पर है खालिस्तान जिंदाबाद - 15 अगस्त काला दिन के नारे को लिख दिया। इस मामले के बाद पंजाब में हड़कंप मच गया।
जैसे ही इसकी सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस ने आनन-फानन में इन नारों पर काला रंग व मिट्टी पोत दी। जानकारी अनुसार एक बाइक पर दो लोग एक खास बाने में आए व पांच जगहों पर नारे लिख कर चले गए।
परंतु यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। ऐसे नारे लिखे जाने से गांव में असंतोष का माहौल है। जबकि पुलिस का कोई भी अधिकारी इस मामले में बोलने को तैयार नहीं है।