NCERT on Khalistan: 12वीं के सिलेबस से हटेगा खालिस्तान का जिक्र; NCERT का बड़ा फैसला, मांग हो रही थी

12वीं के सिलेबस से हटेगा खालिस्तान का जिक्र; NCERT का बड़ा फैसला, मांग हो रही थी

NCERT on Khalistan

Khalistan Removed From NCERT Books

NCERT on Khalistan: 12वीं के सिलेबस से खालिस्तान का जिक्र अब हटा दिया जाएगा। नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (NCERT) ने यह फैसला लिया है। बताया जाता है कि, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी (SGPC) ने एनसीईआरटी को एक चिट्ठी लिखी थी और अप्पत्ति जताते हुए यह मांग की थी कि, 12वीं के सिलेबस से खालिस्तान का जिक्र हटाया जाए। क्योंकि इससे अलग सिख राष्ट्र की व्याख्या होती है और सिखों को 'अलगाववादियों' के तौर पर देखा जाता है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 12वीं क्लास की पॉलिटिकल साइंस यानी राजनीति विज्ञान की किताब में खालिस्तान का जिक्र है और एक अलग सिख राष्ट्र की दलील की गई है। फिलहाल, अब एनसीईआरटी के फैसले के तहत किताब से खालिस्तान का जिक्र हटा दिया जाएगा.

NCERT on Khalistan
NCERT on Khalistan