जेब में रख लें कैश, ऑनलाइन पेमेंट में आ रही है दिक्कत, पेटीएम से लेकर Gpay सबके यूजर्स परेशान
UPI Not Working
UPI Payment Issue Bank Server: देशभर में लोगों को यूपीआई ट्रांजेक्शन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार, यूजर्स के Google Pay, PhonePe, BHIM और Paytm जैसे ऐप्स के जरिए UPI पेमेंट फेल हो गए। यह समस्या काफी समय से बनी हुई है।
हालांकि कुछ बैंकों के पेमेंट चालू हो गए तो वहीं कुछ में अभी भी ये समस्या बरकरार है। जानकारी के अनुसार, एसबीआई, एचडीएफसी, बैंक ऑफ बड़ौदा, कोटक महिंद्रा बैंक और बैंक ऑफ महाराष्ट्र सहित विभिन्न बैंकों के यूपीआई ट्रांजेक्शन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में आप कैश भी लेकर चलें तो बेहतर होगा। कई यूजर्स ने इसे लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी शिकायत दर्ज कराई है।
क्यों आई ये समस्या
जानकारी के अनुसार, बैंकों के सर्वर में दिक्कतें चल रही हैं। कई बैंकों के सर्वर भी डाउन हो गए हैं। डाउनडिटेक्टर नाम की वेबसाइट पर इसकी रिपोर्ट मिली हैं। यूजर्स ने इसकी रिपोर्ट की हैं। हालांकि बैंकों और एनपीसीआई ने इस इश्यू पर सहमति नहीं जताई है। रिपोर्टों से पता चलता है कि यूपीआई आउटेज से गुजर रहा है। हालांकि अभी तक इसके कारण पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
क्या आ रहा मैसेज?
कई यूजर्स को यूपीआई ट्रांजेक्शन करते वक्त ऐप पर बैंक का सर्वर डाउन होने का मैसेज मिल रहा है। वहीं कुछ का कहना है कि पेमेंट फेल हो गया। आपको बता दें कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर रोक लगा दी है। यह रोक 29 फरवरी के बाद उसकी सेवाओं पर लागू होगी। ऐसे में यूपीआई ट्रांजेक्शन में आई दिक्कत ने लोगों की चिंता बढ़ा दी। हालांकि इस मामले पर नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने एक्स पर पोस्ट कर आधिकारिक बयान जारी किया।
NPCI ने किया रिएक्ट
एनपीसीआई ने लिखा- यूपीआई कनेक्टिविटी पर असुविधा के लिए खेद है। कुछ बैंकों में इंटरनल टेक्निकल इश्यू हैं। हालांकि एनपीसीआई सिस्टम ठीक से काम कर रहे हैं। हम त्वरित समाधान करने के लिए इन बैंकों के साथ काम कर रहे हैं। HDFC Bank ने इस इश्यू पर रिएक्ट किया है। एचडीएफसी की ओर से कहा गया- कुछ मल्टी बैंक सिस्टम समस्याओं के कारण हमें यूपीआई पर कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। हम अब अपने ऑपरेशन में वापस आ गए हैं। किसी भी असुविधा के लिए हमें खेद है।
यूपीआई के 250 मिलियन यूजर
जानकारी के अनुसार, भारत में यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस यानी यूपीआई के 250 मिलियन से ज्यादा यूजर हैं। साल दर साल इसमें बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। पिछले साल अक्टूबर में 1000 करोड़ से ज्यादा यूपीआई ट्रांजेक्शन हुए थे। भारत में 60 प्रतिशत से ज्यादा खुदरा लेनदेन यूपीआई के जरिए ही किया जाता है। जानकारी के अनुसार, करीब 350 बैंक यूपीआई से पेमेंट स्वीकार करते हैं।
यह पढ़ें:
क्या वाकई जियो खरीदने वाला है Paytm का वॉलेट बिजनस? आया बड़ा अपडेट
पान-मसाला और तंबाकू को लेकर बदला नियम, 1 अप्रैल से लगेगा 1 लाख जुर्माना
एक PAN, 1000 कस्टमर्स की KYC; RBI ने इस वजह से लिया पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर एक्शन?
 
                                 
                                 
                                 
                                 
                                 
                                 
                                 
                                 
                                