काशी तमिल संगमम् 4.0 : काशी में सांस्कृतिक संगम का भव्य आगाज़
Kashi Tamil Sangamam 4.0
Kashi Tamil Sangamam 4.0 : धार्मिक नगरी काशी में 2 दिसंबर से 15 दिसंबर तक आयोजित होने वाले ‘काशी तमिल संगमम् 4.0’ का शुभारंभ हो गया है। इस महत्वपूर्ण आयोजन में शामिल होने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ काशी पहुंच चुके हैं। यह कार्यक्रम उत्तर और दक्षिण भारत की सांस्कृतिक, आध्यात्मिक और शैक्षिक विरासत को एक साझा मंच पर लाने का बड़ा प्रयास है।
उद्घाटन समारोह में देशभर की प्रमुख हस्तियों की मौजूदगी
उद्घाटन समारोह को गौरवशाली बनाने के लिए कई प्रतिष्ठित गणमान्य अतिथि काशी पहुंचे हैं। इनमें केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, तमिलनाडु के राज्यपाल आर.एन. रवि, केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण एवं संसदीय कार्य राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन, पुडुचेरी की उपराज्यपाल के. कैलाशनाथन, तथा उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक सहित कई अन्य प्रमुख हस्तियां शामिल हैं। उनके आगमन से यह आयोजन और भी प्रेरक व ऐतिहासिक बन जाता है।
योगी कैबिनेट की बैठक : 19 महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी
इधर लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में लोक भवन में हुई कैबिनेट बैठक में 19 अहम प्रस्तावों को मंजूरी प्रदान की गई है। ये प्रस्ताव प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में विकास को गति देने वाले हैं।
अयोध्या में विश्वस्तरीय मंदिर संग्रहालय का निर्माण
कैबिनेट के सबसे प्रमुख निर्णयों में अयोध्या में एक विश्वस्तरीय मंदिर संग्रहालय के निर्माण हेतु भूमि बढ़ाने का फैसला रहा। जहाँ पहले यह परियोजना 25 एकड़ भूमि पर प्रस्तावित थी, अब यह बढ़ाकर 52.101 एकड़ कर दी गई है। इस संग्रहालय का निर्माण टाटा संस द्वारा किया जाएगा, जिससे अयोध्या के आध्यात्मिक पर्यटन को नई दिशा मिलने की संभावना है।
पर्यटन, खेल, उद्योग और स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार
बैठक में पर्यटन को मजबूत करने हेतु नई नियमावली, निजी निवेश को प्रोत्साहन देने के लिए अस्पताल विकास नीति, तथा अंतर्राष्ट्रीय पदक विजेताओं की सीधी भर्ती नियमावली-2022 में संशोधन जैसे कई निर्णय लिए गए। इन प्रस्तावों से प्रदेश की पर्यटन, खेल, वित्त और औद्योगिक विकास से जुड़ी नीतियों को और मजबूती मिलेगी।
अयोध्या में बढ़ती तीर्थयात्रा और आधुनिक संग्रहालय की ज़रूरत
राम मंदिर निर्माण, रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा और धर्मध्वजा स्थापना के बाद से अयोध्या में श्रद्धालुओं की संख्या में अद्भुत वृद्धि हुई है। तीर्थयात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए इस अत्याधुनिक संग्रहालय की आवश्यकता महसूस की गई थी। नए फैसले के साथ यह परियोजना और भी प्रभावी और आकर्षक बन सकेगी।
आईआईटी–बीएचयू में छात्रों को मिला करोड़ों का पैकेज
उधर काशी स्थित आईआईटी–बीएचयू में कैंपस प्लेसमेंट के पहले दिन छात्रों के लिए शानदार अवसर सामने आए। कंपनियों ने 17 छात्रों को एक करोड़ रुपये से अधिक के वार्षिक पैकेज ऑफर किए। इनमें से एक छात्र को 1.67 करोड़ रुपये का पैकेज मिला है। यह बीएचयू के छात्रों की प्रतिभा और क्षमता का महत्वपूर्ण प्रमाण है।