Kalka-Shimla National Highway-5 blocked again due to landslide near Parwanoo on Sunday afternoon.

परवाणू के पास रविवार दोपहर भूस्खलन के कारण कालका-शिमला नेशनल हाईवे-5 पर फिर जाम लगा

Kalka-Shimla National Highway-5 blocked again due to landslide near Parwanoo on Sunday afternoon.

Kalka-Shimla National Highway-5 blocked again due to landslide near Parwanoo on Sunday afternoon.

सोलन:परवाणू के पास रविवार दोपहर भूस्खलन के कारण कालका-शिमला नेशनल हाईवे-5 पर फिर जाम लग गया। सड़क पर पहाड़ी से बड़ी मात्रा में मलबा और पत्थर गिरे हैं। दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई हैं। हाईवे बंद होने की सूचना मिलने के बाद पुलिस और फोरलेन निर्माता कंपनी की टीम मौके पर पहुंची। सड़क पर से मलबा हटाने का कार्य किया जा रहा है।

सीएम का होली दौरा रद्द, कुल्लू जिले में 5 अगस्त तक स्कूल बंद

इस बीच, मौसम खराब होने से सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू का होली दौरा रविवार को रद्द हो गया। सुक्खू धर्मशाला से सड़क मार्ग के जरिये चंबा पहुंचे। कुल्लू जिले में लगातार जारी बारिश, जगह-जगह भूस्खलन के चलते सभी सरकारी तथा निजी स्कूलों को 5 अगस्त तक बंद रखने का फैसला लिया गया है। यह जानकारी उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने रविवार को दी।

सामान्य से 78 फीसदी ज्यादा बारिश

हिमाचल में इस साल जुलाई में मानसून ने पिछले कई सालों के रिकॉर्ड तोड़ दिए। आंकड़ों की बात करें कि किन्नौर, शिमला और सिरमौर में सबसे अधिक वर्षा दर्ज की गई है। किन्नौर में सामान्य से 206 मिलीमीटर अधिक वर्षा हुई है। हिमाचल प्रदेश में जुलाई माह में सामान्य की अपेक्षा 76 प्रतिशत अधिक वर्षा दर्ज की गई। इस बार अन्य वर्षों की अपेक्षा कई गुना ज्यादा नुकसान हुआ है। अक्सर अगस्त माह में मानसून के दौरान सबसे अधिक नुकसान होता था और इस बार जुलाई माह में सबसे अधिक नुकसान हुआ है। प्रदेश में अब तक सबसे अधिक नुकसान कुल्लू, मंडी, शिमला, सिरमौर व सोलन में हुआ है।