हरियाणा के कैथल में चोरों के हौंसले बुलंद, सरेआम युवक के साथ की डकैती
- By Gaurav --
- Monday, 25 Aug, 2025

Thieves are emboldened in Haryana's Kaithal, they robbed a young man in broad daylight
Kaithal Police Taking Action: कैथल में खनौरी रोड बाइपास पर वाहन लूटने की घटना सामने आई है। बाइक पर सवार होकर आए नकाबपोश तीन आरोपी एक युवक की मोटरसाइकिल लूटकर ले गए। हालांकि उसने बचाव का काफी प्रयास किया, लेकिन सामने तीन युवक होने के कारण वह उनका मुकाबला नहीं कर सका। इस संबंध में युवक शहर थाना में शिकायत लेकर पहुंचा। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
युवक ने अपनी शिकायत में बताया कि उसका नाम प्रदीप है और वह शक्ति नगर में रहता है। 24 अगस्त को शाम करीब सात बजे वह अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर किसी काम से खनौरी रोड पर जा रहा है। जब वह रेलवे अंडरपास से थोड़ा आगे सिल्लाखेड़ा ड्रेन के नजदीक पहुंचा तो पीछे से तीन बाइक सवार युवक आए।
ऐसे दी वारदात को अंजाम
आरोपियों ने आते ही उसका रास्ता रोक लिया। सभी आरोपियों ने अपने मुंह ढके हुए थे। मुंह पर मास्क और कपड़े लगाए हुए थे। आरोपियों ने उसकी मोटरसाइकिल के आगे अपनी बाइक रोक दी। उसके बाद जबरदस्ती करते हुए उसकी मोटरसाइकिल लूटकर ले गए। उसने मोटरसाइकिल बचाने का काफी प्रयास किया, लेकिन असफल रहा। शिकायतकर्ता ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने और मोटरसाइकिल वापस दिलाने की मांग की।
सिटी थाना की एसएचओ गीता ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।