कैथल ग्रेनेड हमला: पंजाब से 2 युवक गिरफ्तार: बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़े, चौकी पर फेंका था ग्रेनेड
- By Gaurav --
- Monday, 03 Nov, 2025
Kaithal grenade attack:
Kaithal grenade attack: हरियाणा के कैथल जिले की अजीमगढ़ चौकी पर ग्रेनेड फेंकने के मामले में पुलिस ने पंजाब से दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान पटियाला के नन्हेड़ा गांव निवासी गुरप्रीत और गुरदयालपुरा के हरमनप्रीत के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों की तस्वीरें जारी नहीं की हैं।
पूछताछ में खुलासा हुआ कि बीते 6 अप्रैल को गुरप्रीत ने चौकी पर ग्रेनेड फेंका था। हरमनप्रीत ने उस दौरान घटना का वीडियो बनाया और गुरप्रीत के गांव के करण को भेज दिया। करण आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) से जुड़ा हुआ है और हैप्पी पासियां तथा जीशान अख्तर के संपर्क में है।
करण ने यह वीडियो अमेरिका में बैठे हैप्पी पासियां और जीशान अख्तर को भी भेजा था, जिसके बाद BKI ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी।
बीते 6 अप्रैल को पंजाब-हरियाणा सीमा पर स्थित कैथल जिले की अजीमगढ़ पुलिस चौकी पर सुबह के समय ग्रेनेड से हमला हुआ था। आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी और सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी जारी की थी। संगठन ने दावा किया था कि उन्होंने जीनगढ़ पुलिस चौकी पर ग्रेनेड हमला किया है, जबकि वास्तव में चौकी का नाम अजीमगढ़ था।
आतंकियों की पोस्ट के बाद हरियाणा और पंजाब पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की थी। हालांकि, वहां ज्यादा नुकसान नहीं मिला। घटनास्थल से राख-मिट्टी के कुछ सैंपल जांच के लिए लैब भेजे गए। जांच में पता चला कि यहां विस्फोटक सामग्री का इस्तेमाल हुआ था। इसके बाद, ग्रेनेड हमले की जिम्मेदारी लेने वाले BKI के आतंकियों हैप्पी पासियां, गोपी नवांशहरिया और मन्नू आगवान के खिलाफ गुहला थाने में FIR दर्ज की गई थी।
कैथल पुलिस ने इस मामले में पहले भी कार्रवाई करते हुए छौत गांव के एक किशोर को पकड़ा था। किशोर ने पूछताछ में बताया था कि यमुनानगर का हार्दिक कंबोज भी इस मामले में उसके साथ मिला हुआ था। हार्दिक को पंजाब पुलिस ने जालंधर में ग्रेनेड हमले के एक अन्य मामले में गिरफ्तार किया था।