ज्ञानवापी मस्जिद के वीडियो सर्वे के आदेश देने वाले जज दिवाकर का तबादला

ज्ञानवापी मस्जिद के वीडियो सर्वे के आदेश देने वाले जज दिवाकर का तबादला

ज्ञानवापी मस्जिद के वीडियो सर्वे के आदेश देने वाले जज दिवाकर का तबादला

ज्ञानवापी मस्जिद के वीडियो सर्वे के आदेश देने वाले जज दिवाकर का तबादला

बहुचर्चित ज्ञानवापी मामले की सुनवाई कर रहे जज का तबादला कर दिया गया है. ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे का आदेश देने वाले वाराणसी के सिविल जज रवि कुमार दिवाकर का ट्रांसफर बरेली कर दिया गया है. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि रवि कुमार दिवाकर का तबादला रूटीन का हिस्सा है. ज्ञानवापी मामले से कोई संबंध नहीं है. मिली जानकारी के अनुसार, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 121 सिविल जजों का ट्रांसफर किया है. इसमें रवि कुमार दिवाकर का नाम भी शामिल है. ट्रांसफर किए गए सभी जजों को 4 जुलाई तक अपना पदभार ग्रहण करने को कहा गया है.

सिविल जज रवि कुमार दिवाकर ने ज्ञानवापी मामले की सुनवाई के दौरान जान से मारने की धमकी मिलने का भी दावा किया था. इसके बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने उनकी सुरक्षा बढ़ा दी थी.  उन्होंने वाराणसी कैंट थाने में अज्ञात के खिलाफ केस भी दर्ज कराया था.  सिविल जज रवि कुमार की सुरक्षा को लेकर पुलिस भी सतर्क थी. 

बता दें कि रवि कुमार दिवाकर मूल रूप से यूपी की राजधानी लखनऊ के रहने वाले हैं. उन्होंने दो साल पहले ही वाराणसी जिला न्यायालय में सिविल जज के रुप में ज्वाइन किया था. रवि कुमार की कोर्ट में पांच महिलाओं समेत अन्य लोगों ने याचिका दाखिल कर ज्ञानवापी मस्जिद की सर्वे करने की मांग की थी.