JJP National Level Appointments Latest: JJP में राष्ट्रीय स्तर पर अहम नियुक्तियां; डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला को मिला यह पद
BREAKING
दिल्ली ब्लास्ट- अब लाल रंग की इस कार को लेकर अलर्ट; यह है गाड़ी का नंबर, साजिशकर्ताओं के पास 1 नहीं बल्कि 2 कारें थीं, तलाश तेज भूटान से लौटते ही एक्शन में PM मोदी; LNJP अस्पताल पहुंच दिल्ली Blast के पीड़ितों से मिले, डॉक्टरों से कहा- अच्छा इलाज करना मोहाली के डेराबस्सी में बड़ा एनकाउंटर; लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बदमाशों से पुलिस की भीषण मुठभेड़, दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग बॉलीवुड स्टार धर्मेंद्र को अस्पताल से मिली छुट्टी; मुंबई स्थित आवास लाया गया, मौत होने की गलत खबरों से परिवार दुखी, इलाज अभी चलेगा कांग्रेस ने पंजाब में जिला प्रधान नियुक्त किए; देखिए किन चेहरों को डिस्ट्रिक्ट लीडरशिप, राहुल गांधी ने कहा था- डिस्ट्रिक्ट लेवल पर पावर देंगे

JJP में राष्ट्रीय स्तर पर अहम नियुक्तियां; डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला को मिला यह पद, देखिए किस नेता के पास अब किस पद की जिम्मेदारी?

JJP National Level Appointments Latest

JJP National Level Appointments Latest

JJP National Level Appointments Latest: भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन करके हरियाणा में सरकार चला रही जननायक जनता पार्टी ने अपने संगठन में राष्ट्रीय स्तर पर अहम नियुक्तियां की हैं। जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला ने राष्ट्रीय स्तर पर 33 पदाधिकारी नियुक्त किए हैं। पदाधिकारियों की नियुक्ति संबंधी सूची जारी कर दी गई है।

सूची के मुताबिक, डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला को संगठन में राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाया गया है। दुष्यंत के साथ एचपीएससी के पूर्व चेयरमैन डॉ. केसी बांगड़ और वरिष्ठ नेता अनंतराम तंवर को भी राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। वहीं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के पद पर राज्यमंत्री अनूप धानक, विधायक ईश्वर सिंह, विधायक अमरजीत ढांडा, पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान, पूर्व विधायक भागीराम, वरिष्ठ नेता राव कंवर सिंह कलमाड़ी और कुमारी फूलवती जैसे नेता नियुक्त किए गए हैं।

जबकि सिरसा निवासी राधेश्याम शर्मा को राष्ट्रीय प्रधान महासचिव बनाया है, वहीं खादी बोर्ड के चेयरमैन राजेंद्र लितानी राष्ट्रीय संगठन सचिव और गुरुग्राम निवासी दलबीर धनखड़ को राष्ट्रीय प्रचार सचिव की जिम्मेदारी दी गई है। इसके साथ ही पूर्व मंत्री हर्ष कुमार, पूर्व विधायक पिरथी नंबरदार, पूर्व विधायक राजदीप फोगाट, नारनौल से चेयरपर्सन कमलेश सैनी, करनाल निवासी बृज शर्मा, अंबाला निवासी सुरजीत सिंह सोंडा और रेवाड़ी निवासी सुनील यादव राष्ट्रीय महासचिव के पद पर नियुक्त रहेंगे।

इधर बरोदा से पूर्व विधानसभा प्रत्याशी भूपेंद्र मलिक, पानीपत से जिला प्रधान रहे सुरेश काला, जींद निवासी ईश्वर उझानिया, हिसार निवासी हरफूल खान भट्टी, हज कमेटी के चेयरमैन मोहसिन चौधरी और बीसी सेल के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रहे राम मेहर ठाकुर राष्ट्रीय सचिव बनाए गए हैं। वहीं पूर्व विधायक गंगाराम, जयपुर निवासी संजय चोपड़ा, एससी सेल के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक शेरवाल, फरीदाबाद निवासी ठाकुर राजा राम, गुरुग्राम निवासी सूबे सिंह बोहरा, पूर्व वीसी अभय सिंह मौर्य को भी राष्ट्रीय सचिव की जिम्मेदारी दी गई है। जबकि गुरुग्राम निवासी राजेश सुटा को राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

यह भी पढ़ें-  दिल्ली मेट्रो में युवक ने खुलेआम 'हस्तमैथुन' किया; बगल में बैठी लड़की शर्म से भागी, महिला आयोग से नोटिस जारी VIDEO VIRAL