अभय चौटाला के बयान पर जजपा का पलटवार
BREAKING
दिल्ली ब्लास्ट- अब लाल रंग की इस कार को लेकर अलर्ट; यह है गाड़ी का नंबर, साजिशकर्ताओं के पास 1 नहीं बल्कि 2 कारें थीं, तलाश तेज भूटान से लौटते ही एक्शन में PM मोदी; LNJP अस्पताल पहुंच दिल्ली Blast के पीड़ितों से मिले, डॉक्टरों से कहा- अच्छा इलाज करना मोहाली के डेराबस्सी में बड़ा एनकाउंटर; लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बदमाशों से पुलिस की भीषण मुठभेड़, दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग बॉलीवुड स्टार धर्मेंद्र को अस्पताल से मिली छुट्टी; मुंबई स्थित आवास लाया गया, मौत होने की गलत खबरों से परिवार दुखी, इलाज अभी चलेगा कांग्रेस ने पंजाब में जिला प्रधान नियुक्त किए; देखिए किन चेहरों को डिस्ट्रिक्ट लीडरशिप, राहुल गांधी ने कहा था- डिस्ट्रिक्ट लेवल पर पावर देंगे

अभय चौटाला के बयान पर जजपा का पलटवार

Abhay Chautala's Statement

Abhay Chautala's Statement

जिला अध्यक्ष दिलबाग नैन बोले कैथल रैली फ्लॉप होने से बौखलाई इनेलो, जेजेपी रैली को लेकर अभय सिंह के आरोप निराधार
कहा माफी नहीं मांगी तो करेंगे मानहानि केस

अर्थ प्रकाश आदित्य शर्मा

पंचकूला। Abhay Chautala's Statement: इनेलो से दो फाड़ होकर जजपा के गठन के बाद से चौटाला परिवार अलग अलग राजनीतिक चुनौतियों से घिरा रहा है। जन नायक जनता पार्टी की 25 सितंबर को चौधरी देवीलाल की जयंती पर सीकर में हुई ऐतिहासिक रैली को लेकर इनेलो और जजपा पार्टियां एक बार फिर आमने सामने आ गई हैं। रैली को लेकर हाल ही में विधायक अभय सिंह द्वारा लगाए आरोपों का जेजेपी ने खंडन किया है। 

चंडीगढ़ में जेजेपी के प्रदेश प्रवक्ता एवं पंचकूला जिला अध्यक्ष दिलबाग ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि कैथल रैली के विफल होने के कारण इनेलो बौखला गई है इसलिए इनेलो विधायक बिना तथ्य के जेजेपी पर आरोप लगा रहे है। नैन के साथ इस मौके पर कार्यालय सचिव रणधीर सिंह, महिला जिलाध्यक्ष रजनी बाला धीमान, महिला प्रदेश महासचिव सुदेश पवार, जिला प्रवक्ता बलबीर कुमार सैनी, एडवोकेट, इनसो जिलाध्यक्ष विकास मलिक, एडवोकेट व रितिक नैन मौजूद रहे। नैन ने अभय चौटाला को चुनौती देते हुए कहा कि वे आरोप साबित करें या फिर झूठा भ्रम फैलाने के लिए जेजेपी से माफी मांगे अन्यथा जेजेपी के वरिष्ठ नेताओं की सलाह से उन पर मानहानि का केस किया जाएगा।  

कैथल रैली के फ्लॉप 

जेजेपी प्रवक्ता दिलबाग नैन ने कहा कि जेजेपी की सीकर की कामयाबी और इनेलो की कैथल रैली के फ्लॉप होने से अभय चौटाला झूठ बोलकर खुद की नाकामियां छिपाने की कोशिश कर रहे है। उन्होंने कहा कि जेजेपी की सीकर रैली में महिलाओं की भागीदारी बढ़-चढ़कर थी और पार्टी की महिला कार्यकर्ता जोश-उत्साह के साथ राजस्थान पहुंची थी, न की उनको झूठ बोलकर या फिर कोई लालच देकर रैली में ले जाया गया। उन्होंने कहा कि अभय सिंह का एक हजार रुपए की पर्ची काटने का बयान उनकी झूठ बोलने की आदत को दर्शाता है। 

जेजेपी ने कोई रसीद काटी तो अभय लाकर दिखाएं

अगर जेजेपी द्वारा कोई रसीद काटी गई तो अभय सिंह हमें लाकर दिखाएं अन्यथा वे माफी मांगे। दिलबाग नैन ने कहा कि उनके पास रैली में गई सभी महिलाओं के फोन नंबर है, उनसे बात करके सच और झूठ का पता लगाया जा सकता है।

यह पढ़ें:

महापौर कुलभूषण गोयल ने 150 लाख रुपये से सड़कों की रिकार्पेटिंग का शुभारंभ किया

पंचकूला नगर निगम की एनफोर्समेंट टीम पर नग्गल में हमला, गाडिय़ां तोड़ी

डॉ. सुशील गुप्ता ने एचपीएससी और हरियाणा सरकार पर उठाए सवाल