जितेंद्र नारायण त्यागी ने श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज से की भेंट, कहा- जेल में रहने के दौरान मन में जागृत हुई संन्यास इच्छा
BREAKING
चंडीगढ़ में शाम 7 बजे तक सभी दुकानें बंद करने का आदेश; बार-क्लब, रेस्टोरेंट और मॉल भी बंद होंगे, DC ने लोगों को अलर्ट रहने को कहा चंडीगढ़ DC का आदेश- शहर में नहीं फोड़े जाएंगे पटाखे; शादी या किसी भी सेलिब्रेशन में आतिशबाज़ी नहीं, कहा- लोग पैनिक हो सकते हैं IPL 2025 के अभी और मैच नहीं होंगे; भारत-पाकिस्तान टकराव को देख BCCI का बड़ा फैसला, IPL अनिश्चितकाल के लिए सस्पेंड भीख मांगने पर आ गया पाकिस्तान; दुनिया से गिड़गिड़ाकर और कर्ज मांग रहा, बोला- भारत ने बहुत नुकसान पहुंचाया, अर्जेंट लोन की जरूरत सावधान! चंडीगढ़ में ड्रोन हमले का अलर्ट; एयरफोर्स की वार्निंग के बाद शहर में फिर बजे सायरन, DC की हिदायत- घरों के अंदर रहें लोग

जितेंद्र नारायण त्यागी ने श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज से की भेंट, कहा- जेल में रहने के दौरान मन में जागृत हुई संन्यास इच्छा

जितेंद्र नारायण त्यागी ने श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज से की भेंट

जितेंद्र नारायण त्यागी ने श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज से की भेंट, कहा- जेल में रहने के दौरान मन में

प्रेस क्लब में अपनी विवादित किताब के विमोचन व धर्मनगरी के उत्तरी हरिद्वार में आयोजित तीन दिवसीय धर्म संसद में अमर्यादित भाषणों के बाद विवादों में आए शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी हिंदू धर्म अपनाने के बाद अब वह सन्यास लेंगे। उनके सन्यास के मामले में शांभवी पीठाधीश्वर स्वामी आनंद स्वरूप अखाड़ा परिषद व अखिल भारतीय विद्वत परिषद के पदाधिकारियों से बातचीत करेंगे। 

स्वामी आनंद स्वरूप का कहना है कि इस दौरान वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी ने उनके सामने सन्यास लेने इच्छा जाहिर की है। वसीम रिजवी के सन्यास लेने की इच्छा जताने के बाद स्वामी आनंद स्वरूप उनके सन्यास की तैयारियों में जुट गए हैं। जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी के सन्यास की परंपरा को लेकर स्वामी आनंद अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष से भी मुलाकात करेंगे।  

जब वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी हिंदू बन गए गए हैं और अब सन्यास लेना चाहते हैं। अब वह जेल से बाहर आए हैं तो उन्होंने फिर से अपनी इच्छा जाहिर की है कि वह सन्यास लेना चाहते हैं। इसके लिए अखाड़ा परिषद व अखिल भारतीय विद्वत परिषद से सलाह लेनी पड़ेगी कि जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी हिंदू बनने के बाद सन्यास लेने की इच्छा जाहिर कर रहे हैं। वह क्या परंपरा होगी जिसके तहत सन्यास दिलवाया जाएगा। -स्वामी आनंद स्वरूप, शांभवी पीठाधीश्वर व अध्यक्ष शंकराचार्य परिषद। 

सन्यास परंपरा अच्छी बात है। इसके लिए उनका स्वागत है। वह अच्छे व्यक्ति हैं। उनके जैसे दिलेर व्यक्ति के सन्यास लेने से सनातन धर्म को नए आयाम मिलेंगे। -यति नरसिंहानंद, महंत देवी मंदिर डासना व जूना अखाड़ा महामंडलेश्वर

जब उनको हिंदू बना दिया गया है और सबने उनको हिंदू मान लिया है। यदि वह सन्यास लेना चाहते हैं तो यह अच्छी बात है। इसके लिए उनका स्वागत है। 
-श्रीमंहत रविंद्रपुरी , अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष व मां मनसा देवी मंदिर अध्यक्ष