ज्वैलर कारीगर ने घर में फंदा लगाकर की जीवन लीला समाप्त, पुलिस मामले की जांच में जुटी

ज्वैलर कारीगर ने घर में फंदा लगाकर की जीवन लीला समाप्त, पुलिस मामले की जांच में जुटी

Jeweler Artisan ended his Life by Hanging

Jeweler Artisan ended his Life by Hanging

रंजीत शम्मी चंडीगढ़। Jeweler Artisan ended his Life by Hanging: थाना 34 क्षेत्र एरिया के अंतर्गत गांव बुडैल में रहने वाले 21 वर्षीय ज्वैलर कारीगर का काम करने वाले युवक ने घर में संदिग्ध हालात में फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को फंदे से उतार कर सैक्टर 32 के अस्पताल में पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।वही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद ही असली मौत के कारणों का पता चल पाएगा। पुलिस मामले को लेकर हर एंगल से जांच पड़ताल में जुटी हुई है। जानकारी के अनुसार पता चला कि कोलकाता का रहने वाला 21 वर्षीय युवक राम साहू गांव बुडैल में रहता था।और ज्वैलर कारीगर का घर में ही काम करता था। यहां उसने काम करने के लिए मशीन भी घर में रखी हुई थी। बुधवार दोपहर करीब 12 बजे जब पड़ोस में रहने वालो ने दरवाजा खटखटाया तो नहीं खोला। जब दूसरी तरफ से देखा तो युवक फंदे से झूल रहा था। मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई थी। मौके पर पहुंची पुलिस और सीएफएसएल की टीम जांच पड़ताल कर रही है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया। उनके आने के बाद ही जो भी बनती कारवाई की जाएगी।