Jazzy B Twitter Account Suspended in India
BREAKING
महेंद्र भट्ट ने लगाया 2027 में 60 पार का नारा, कहा- विधानसभा चुनाव में लगाएंगे जीत की हैट्रिक महेंद्र भट्ट बने उत्तराखंड बीजेपी के अध्यक्ष; लगातार दूसरी बार पार्टी की कमान, निर्विरोध चुने गए, घोषणा होते ही CM धामी ने मुंह मीठा कराया राजीव बिंदल बने हिमाचल बीजेपी के अध्यक्ष; प्रदेश में फिर से मिली पार्टी की कमान, जेपी नड्डा के करीबी माने जाते, कार्यकर्ताओं में जोश LPG सिलेंडर आज से इतना सस्ता; जुलाई के पहले दिन ही कीमत में बड़ी कटौती, इस राहत के बाद अब कितने रुपये खर्च करने होंगे 3 साल तक खुद को घर में कैद रखा; यह इंजीनियर अकेलेपन और डिप्रेशन से गंदगी के ढेर में जीता रहा, अब इस हालत में बाहर निकाला गया

पंजाब के एक और मशहूर सिंगर पर एक्शन; जैजी-बी का ट्विटर अकाउंट किया गया सस्पेंड, भारत के अंदर हुई यह कार्रवाई

Jazzy B Twitter Account Suspended in India

Jazzy B Twitter Account Suspended in India

Jazzy B Twitter Account Suspended in India: कहीं पंजाबी सिंगरों (Punjabi Singers) पर छापेमारी की जा रही है तो कहीं उनके सोशल मीडिया एकाउंट्स पर एक्शन लिया जा रहा है| ताजी खबर मशहूर पंजाबी सिंगर जैजी-बी से जुड़ी हुई है| जैजी-बी का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है। भारत के अंदर यह कार्रवाई हुई है| यानि भारत में उनका ट्विटर अकाउंट नहीं चल सकेगा| खास बात यह है कि एक मशहूर शख्सियत होने चलते जैजी-बी का ट्विटर अकाउंट ट्विटर से वेरीफाई था| यानि ब्लू टिक मिला हुआ था|

कानूनी नोटिस के चलते लिया गया एक्शन

जैजी-बी (Punjabi Singer Jazzy-B) का ट्विटर अकाउंट खोलने पर वह ब्लॉक दिखा रहा है और साथ ही एक नोटिस डिस्प्ले हो रहा है। जिसमें यह कहा जा रहा है कि, कानूनी नोटिस के चलते जैजी-बी का ट्विटर अकाउंट भारत में बंद कर दिया गया है| माना जा रहा है कि, जैजी-बी पर यह कार्रवाई कुछ मुद्दों पर सरगर्मी बढ़ाने को लेकर की गई है|

देखिए

Jazzy B Twitter Account Suspended in India
Jazzy B Twitter Account Suspended in India

सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं जैजी-बी

बतादें कि, पंजाबी सिंगर जैजी-बी अपने अलग अंदाज और अनोखे स्टाइल के लिए जाने जाते हैं| बूट से लेकर हेयर तक जैजी-बी अलग नजर आते हैं| जैजी-बी ने कई सुपरहिट गाने (Punjabi Singer Jazzy-B Songs) गाए हैं| जो आज भी युवाओं के बीच काफी पॉपुलर हैं।

पंजाबी सिंगर रंजीत बावा पर छापेमारी