Jairam said in Palampur: Sukhu should run the government without loan
BREAKING

हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर बोले- बिना लोन के सरकार चलाएं सुक्खू

Jairam said in Palampur: Sukhu should run the government without loan

Jairam said in Palampur: Sukhu should run the government without loan

पालमपुर:हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मंगलवार को यहां कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू कह रहे हैं कि बीजेपी की पिछली सरकार ने लोन दिए थे। हम कह रहे हैं कि आप लोन मत लीजिए। बिना लोन के सरकार चलाइए। कांग्रेस 50 हजार करोड़ का ऋण अपने कार्यकाल में छोड़ गई थी। उसे चुकाने के लिए भाजपा सरकार को अपने कार्यकाल में लोन लेने पड़े। हमने तो 2 वर्षों में 5000 करोड़ रुपए लोन लिया था, जबकि कांग्रेस ने 6 महीने के कार्यकाल में 7000 करोड़ रुपए का लोन लिया है। 1000 करोड़ रुपए से ऊपर ओवरड्राफ्ट हो गया है। आने वाले समय में हिमाचल प्रदेश में ट्रेजरी बंद हो जाएगी, कर्मचारियों की वेतन बंद हो जाएंगे, विकास कार्य बंद हो जाएंगे।

जयराम ठाकुर यहां पार्टी के संगठन कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंचे थे। उन्होंने कांग्रेस के श्वेत पत्र जारी करने को लेकर कहा कि भाजपा इससे नहीं डरती। उन्होंने चम्बा की घटना को लेकर कहा कि यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण निंदनीय और दुखद है। प्रदेश में कानून व्यवस्था खराब हो गई है। चम्बा की घटना के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए व यह सुनिश्चित करना चाहिए आने वाले समय में ऐसी घटनाएं ना हों। इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार, विधायक सतपाल सत्ती भी मौजूद थे।