गंगानम्मा माता मंदिर में आईटी मंत्री लोकेश पूजाआर्चना किया
BREAKING
चंडीगढ़ में शाम 7 बजे तक सभी दुकानें बंद करने का आदेश; बार-क्लब, रेस्टोरेंट और मॉल भी बंद होंगे, DC ने लोगों को अलर्ट रहने को कहा चंडीगढ़ DC का आदेश- शहर में नहीं फोड़े जाएंगे पटाखे; शादी या किसी भी सेलिब्रेशन में आतिशबाज़ी नहीं, कहा- लोग पैनिक हो सकते हैं IPL 2025 के अभी और मैच नहीं होंगे; भारत-पाकिस्तान टकराव को देख BCCI का बड़ा फैसला, IPL अनिश्चितकाल के लिए सस्पेंड भीख मांगने पर आ गया पाकिस्तान; दुनिया से गिड़गिड़ाकर और कर्ज मांग रहा, बोला- भारत ने बहुत नुकसान पहुंचाया, अर्जेंट लोन की जरूरत सावधान! चंडीगढ़ में ड्रोन हमले का अलर्ट; एयरफोर्स की वार्निंग के बाद शहर में फिर बजे सायरन, DC की हिदायत- घरों के अंदर रहें लोग

गंगानम्मा माता मंदिर में आईटी मंत्री लोकेश पूजाआर्चना किया

IT Minister Lokesh Performed Puja Archana

IT Minister Lokesh Performed Puja Archana

( अर्थ प्रकाश / बोम्मा रेडड्डी )

ताड़ेपली : IT Minister Lokesh Performed Puja Archana: ( आंध्रा प्रदेश ) राज्य के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के बेटा आईटी मंत्री नारा लोकेश श्रीमती .ब्रामणी दंपत्ति ने ताड़ेपल्ली गांव की ग्रामदेवी गंगानम्मा माता मंदिर में जाकर अपने गांव की देवी के रूप में पूजा अर्चना किया गया। लोकेश और गांव के लोगों ने वंशपरम परम पूजा में भाग लिया, जहां उक्त मंदिर 100 साल पहले से डॉ रेड्डी लैब वंशजो के द्वारा कल्लम गोत्रिक के परिवार के सदस्य पिछले कुछ सैकड़ों वर्षों से इस मंदिर में वार्षिकोत्सव वा नित्य नईवेध्य प्रसाद चढ़ाते आ रहे हैं उक्त कार्यक्रम में डॉक्टर रेड्डी लैब के अध्यक्षअंजी रेड्डी के भाई सुबह रेड्डी ने शिरकत किया उक्त कार्यक्रम में मंत्री नारा लोकेश परिवार को भी निमंत्रण देकर आमंत्रित किया गया था इसके अलावा पूरे ग्राम कोनारायण भोज चार हजारों लोगों को कराया गया इस मंदिरके पुनर्निर्माण और कार्यक्रम के हेतु ग्राम ताड़ेपल्ली के निवासी रेड्डी परिवार सदस्य श्री बंडी शांभी रेड्डी एवं श्रीमतीराधा दंपति को ग्रामीणों ने बधाई देकर सम्मानित किया गया । 

यह मान्यताता है कि इस राजधानी के मुख्य नगर तेदेपल्ली नगर निगम  के इस वार्षिक पर्व के बाद हरियाली खुशी अली कृषि संपन्नता हर काम में शुभ प्राप्त होता है यह मान्यता लगभग दोसौ वर्षों से यह प्रथा चला आ रहा है और इसका निर्वहनदो डां रेड्डी लैब के चैयरमेन डॉ कल्लाम अंजी रेड्डी पूर्व वंसज वेंकटेश्वर रेड्डी के नेतृत्व में होता आ रहा है ठीक उसी परंपरा से पंडितों से पूजा अर्चना के पश्चात यह पर्व को संपूर्णता दिया जाता है