IPS Kuldeep Chahal Appointed As Police Commissioner

चंडीगढ़ के SSP रहे कुलदीप चहल अब पुलिस कमिश्नर; मगर सिटी ब्यूटीफुल में नए एसएसपी की तलाश अब तक जारी, आखिर नियुक्ति कब?

IPS Kuldeep Chahal Appointed As Police Commissioner

IPS Kuldeep Chahal Appointed As Police Commissioner

IPS Kuldeep Chahal Appointed As Police Commissioner: चंडीगढ़ SSP पद से हटाए जाने के बाद आईपीएस कुलदीप चहल को नई नियुक्ति मिल गई है। पंजाब सरकार ने कुलदीप चहल को जालंधर का नया पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया है। दरअसल, शनिवार रात पंजाब में कई आईपीएस और पीपीएस अफसरों के तबादले किए गए। जहां इसी कड़ी में नई नियुक्ति का इंतजार कर रहे आईपीएस कुलदीप चहल को जालंधर का पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया।

Punjab IPS Officers Transfers
Punjab IPS Officers Transfers
Punjab IPS Officers Transfers
Punjab IPS Officers Transfers

कुलदीप सिंह चहल कार्यकाल भी पूरा नहीं कर पाए

मालून रहे कि, बीते 12 दिसंबर को चंडीगढ़ प्रशासन ने एक आर्डर जारी करते हुए पंजाब कैडर 2009 बैच के IPS अफसर कुलदीप सिंह चहल को चंडीगढ़ SSP पद से हटा दिया था। कुलदीप सिंह चहल इस पद पर अभी अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाए थे। मगर चंडीगढ़ प्रशासन ने उन्हें समय से पहले पंजाब कैडर वापिस भेज दिया। इस पूरी प्रक्रिया ने कई तरह के सवाल भी खड़े कर दिए थे कि आखिर अचानक ऐसा क्यों किया गया? हालांकि, बाद में  पंजाब गवर्नर एवं यूटी के प्रशासक बीएल पुरोहित ने इसका जवाब दे दिया था. पुरोहित के अनुसार, चहल को अनाचरण के चलते हटाया गया।

चंडीगढ़ में नए SSP की नियुक्ति कब?

फिलहाल, चंडीगढ़ SSP पद से हटने के बाद आईपीएस कुलदीप चहल को भले ही नई नियुक्ति मिल गई हो मगर चंडीगढ़ में अब तक नए एसएसपी की नियुक्ति नहीं हो पाई है। कब तक होगी? इस बारे में भी कुछ नहीं कहा जा सकता। हालांकि, इतनी जानकारी जरूर है कि चंडीगढ़ प्रशासक ने शहर में नए एसएसपी की नियुक्ति के लिए फाइल गृह मंत्रालय भेज दी है और फाइल भेजे काफी लंबा समय भी हो गया है। मसलन, चंडीगढ़ में नए एसएसपी की नियुक्ति का मामला अधर में लटका हुआ है।

कार्यवाहक एसएसपी से चल रहा काम

आपको बतादें कि, कुलदीप सिंह चहल के हटने के बाद चंडीगढ़ एसएसपी पद पर SSP ट्रैफिक मनीषा चौधरी की अतिरिक्त तौर पर नियुक्ति की गई है। मनीषा चौधरी कार्यवाहक एसएसपी के तौर पर जिम्मेदारी संभाल रही हैं। चंडीगढ़ एसएसपी की स्थाई नियुक्ति तक SSP ट्रैफिक मनीषा चौधरी के पास ही यह पद रहेगा। बतादें कि, मनीषा हरियाणा कैडर की आईपीएस अफसर हैं।

चंडीगढ़ एसएसपी पद पंजाब कैडर के IPS की नियुक्ति होती है

बतादें कि, चंडीगढ़ एसएसपी पद पंजाब कैडर के किसी आईपीएस की नियुक्ति की जाती है। नियुक्ति के लिए पंजाब सरकार से IPS अफसरों का पैनल मांगा जाता है। जिसके बाद इस पैनल से किसी एक आईपीएस को चंडीगढ़ एसएसपी पद के लिए चुना जाता है। चंडीगढ़ प्रशासन की तरफ से उक्त आईपीएस अफसर का चुनाव होने के बाद फाइल अंतिम मुहर के लिए गृह मंत्रालय भेजी जाती है।

चंडीगढ़ SSP के लिए पंजाब से इन IPS अफसरों का पैनल आया

कुलदीप सिंह चहल के हटने के बाद चंडीगढ़ SSP के लिए पंजाब ने 3 IPS अफसरों का पैनल भेजा गया है। इस पैनल में पंजाब कैडर 2012 बैच के IPS संदीप गर्ग, 2012 बैच के ही IPS अखिल चौधरी और साल 2013 बैच के IPS भागीरथ सिंह मीणा का नाम शामिल हैं। लेकिन कहा जा रहा है कि, चंडीगढ़ के नए एसएसपी पद के लिए डॉ. संदीप गर्ग (Dr Sandeep Garg IPS) के नाम पर मुहर लगाई गई है। पंजाब के गवर्नर और चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित ने डॉ. संदीप गर्ग के नाम की सिफारिश की है। गर्ग वर्तमान में मोहाली के SSP हैं।