इनेलो ने युवा प्रकोष्ठ में की बड़ी नियुक्तियां, देखिए पूरी लिस्ट

Indian National Lokdal:
Indian National Lokdal: संगठन का विस्तार करते हुए इनेलो युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद गोस्वामी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ. अभय सिंह चौटाला, प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा और युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय प्रभारी कर्ण चौटाला से विचार विमर्श करके 79 हलका अध्यक्ष और 2 हलका संयोजक नियुक्त किए साथ ही 2 प्रदेश उपाध्यक्ष, 1 प्रदेश महासचिव और 1 जिला अध्यक्ष की भी नियुक्ति की।
सत्ते पहलवान और गुरजंट सिंह सिंघानी को युवा का प्रदेश उपाध्यक्ष, सुरेंद्र टापू को प्रदेश महासचिव और राहुल शर्मा को पलवल जिला का अध्यक्ष बनाया गया है।
इनेलो के युवा प्रकोष्ठ के नवनियुक्त हलका अध्यक्षों एवं संयोजकों की सूची - गौरव सैनी को रेवाड़ी सिटी, सचिन को बावल, कृष्ण कुमार को कोसली, संदीप सिंह को भिवानी, कृष्ण ढुल को बवानीखेड़ा, सोनू को तोशाम, सुनील कुमार को लोहारू, फरीद को नूंह, जावेद अकमल को फिरोजपुर झिरका, नावेद राणा को पुन्हाना, विनोद गोदारा को फतेहाबाद, जितेंद्र गढ़वाल को रतिया, रमन धारसुल को टोहाना, शुभम शर्मा को थानेसर, पारस चढुनी को शाहबाद, रमनदीप काहलो को पेहवा, रमित उर्फ हनी सरदाना को हिसार, संदीप स्याड़वा को नलवा, अशोक मलिक को हांसी, कुलदीप धायल को आदमपुर, अनिल उर्फ मोनू सुलखनी को बरवाला,
आशीष बेरवाल को नारनौंद, विजय सेलवाल को उकलाना, कपिल तंवर को गुरूग्राम, अमित हंस को बादशाहपुर, कर्ण अम्बावत को सोहना, कुलदीप को पटौदी, मनदीप बीरवाल को जींद सिटी, अंकित मलिक को सफीदों, असलम खान को सफीदों सिटी, राजीव गोयत को नरवाना सिटी, जिला पार्षद पवन सुलेड़ा को नरवाना ग्रामीण, मोहित दलाल को जुलाना, बलराम खापड़ को उचाना, अमित कुमार को दादरी, कर्मबीर को बाढड़ा, प्रवीन पाल को करनाल, ललित शर्मा को नीलोखेड़ी, हनी सिंह को इंद्री, सागर को घरौंडा, गुरजंट सिंह को असंध, विशाल को सिरसा, रविल सरपंच को ऐलनाबाद, जेपी कांग को रानियां, सतपाल खिचड़ को डबवाली, राजप्रीत को कालांवाली, प्रेम शर्मा को सिरसा सिटी, गौरव डोडा को ऐलनाबाद सिटी, सचिन कम्बोज को रानियां सिटी, कुलदीपक सहारण को डबवाली सिटी, पंकज गोयल को कालांवाली सिटी, अविनाश चौहाल को फरीदाबाद,
अर्जुन वर्मा को बल्लभगढ़, पंकज चौधरी को फरीदाबाद एनआईटी, नवलकिशोर शर्मा को बडख़ल, दीपक नागर को तिगांव, सोनू हुड्डा को पिरथला, सुनील को झज्जर, ओमबीर को बादली, अंकित को बहादुरगढ़, सुनील को बेरी, मनदीप सिंह को अंबाला, अमित सिंह को अंबाला कैंट, सम्पत शेरगिल को नारायणगढ़,
हरदीप सिंह को मुलाना, विश्वास बाली को कलानौर, सोनू कसरीति को किलोई, संदीप नेहरा को महम, अरविंद को महेंद्रगढ़, उत्तम यादव को नांगलचौधरी, सुधीर यादव को अटेली, बलजीत को कैथल, रणबीर सिहं उर्फ काला प्यौदा को कलायत, भूप सिंह को पुण्डरी, नवदीप को गुहला-चीका, हिमांषु को पानीपत सिटी, नवीन डाहर को पानीपत ग्रामीण, सोनू को समालखा और सुनील कुमार को इसराना का हलका अध्यक्ष एवं शिव कुमार को पानीपत ग्रामीण और डा. गुलफाम अली को समालखा का हलका संयोजक बनाया गया है।महावीर राठी को खेल प्रकोष्ठ में झज्जर का जिला संयोजक बनाया गया है।