30 व 31 जनवरी को शाम के समय कम दबाव में होगी जल आपूर्ति
Water Supply will be at Low Pressure
चंडीगढ़, 29 जनवरी। Water Supply will be at Low Pressure: गांव सुखो माजरा (पंजाब) में सिरहिंद–मोरिंडा रोड पर फेज-III की 1200 मिमी व्यास की पीएससी पाइपलाइन को स्पाइरल-वेल्डेड एमएस पाइपलाइन से बदलने एवं आवश्यक मरम्मत कार्य के कारण सक्षम प्राधिकारी द्वारा 30 जनवरी से 31 जनवरी 2026 तक 48 घंटे के शटडाउन को स्वीकृति दी गई है।
इस अवधि के दौरान फेज-III (कजौली) से जल कार्य केंद्र, सेक्टर-39, चंडीगढ़ तक कच्चे पानी की पंपिंग बंद रहेगी। इसके चलते चंडीगढ़ में जल आपूर्ति निम्नानुसार नियंत्रित रहेगी:
30 जनवरी 2026
सुबह की आपूर्ति: प्रातः 3:30 बजे से 9:00 बजे तक — पूर्ण दबाव
शाम की आपूर्ति: सायं 6:00 बजे से 8:30 बजे तक — कम दबाव
31 जनवरी 2026
सुबह की आपूर्ति: प्रातः 3:30 बजे से 9:00 बजे तक — पूर्ण दबाव
शाम की आपूर्ति: सायं 6:00 बजे से 8:30 बजे तक — कम दबाव
नगर निगम चंडीगढ़ नागरिकों से अनुरोध करता है कि वे इस आवश्यक रखरखाव कार्य को देखते हुए पूर्व में आवश्यक जल संग्रह की व्यवस्था करें और सहयोग प्रदान करें।