मंडल रेल प्रबंधक जम्मू द्वारा रेल कर्मचारियों को सम्मानित किया गया
Divisional Railway Manager Jammu felicitated Railway Employees
जम्मू 27 नवंबर 2025, उत्तर रेलवे में जम्मू मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री विवेक कुमार द्वारा मंडल के विभिन्न विभागों के 180 कमचारियों को प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। यह प्रशस्ति प्रमाण पत्र साल 2025 में अगस्त व सितंबर माह के दौरान जम्मू में आईं भारी बरसात और बाढ के दौरान यात्रियों की सुरक्षा व सुविधा को ध्यान में रखते हुए, उन्होंने अपनी ड्यूटी के दौरान उत्कृष्ट व सराहनीय कार्य किया। इस दौरान मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री उचित सिंघल व अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
बाढ की चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में, इन कर्मचारियों ने अपनी जान को दांव पर लगा कर यात्रियों और रेलवे संपत्ति की सुरक्षा सुनिश्चित की। उनके इस अदम्य साहस, कर्तव्यनिष्ठा और टीम भावना ने रेलवे के इतिहास में एक नया अध्याय लिखा हैं।
इस समारोह के दौरान वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, श्री उचित सिंघल ने बताया, " कि बाढ के दौरान, रेलवे व कमचारियों ने प्रभावित क्षेत्रों में यात्रियों के लिए लंगर की व्यवस्था करवाई । ट्रेक की सुरक्षा सुनिश्चित करने और आरामदायक सहायता प्रदान करने के लिए अथक प्रयास किए। रेलवे ने भारी बरसात व बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए कई आपातकालीन कदम उठाए, जिसमें कर्मचारियों की सहायता से यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचना भी शामिल था। इस दौरान रेलवे ने कई विशेष ट्रेनों का भी संचालन किया। "
उन्होंने आगे कहा, कि यह प्रशस्ति प्रमाण पत्र जम्मू मंडल के कर्मचारियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन को उजागर करता है तथा रेलवे की प्रतिष्ठा को बढ़ाने और कर्मचारियों को भविष्य में इस तरह की सेवा के लिए प्रेरित करने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।