सातवें फेस में ट्रेनों का पुनः संचालन

सातवें फेस में ट्रेनों का पुनः संचालन

Trains to Resume in the Seventh Phase

Trains to Resume in the Seventh Phase

  जम्मू 27 नवंबर 2025, उत्तर रेलवे के जम्मू मंडल में पिछले कुछ महीने पहले हुई, लगातार बारिश व जलभराव के कारण कई ट्रेनौं को रद्द करना पड़ा तथा कुछ को उनके गंतव्य से पहले ही टर्मिनेट करना पड़ा था। परंतु मंडल के अधिकारीयों द्वारा  समय-समय पर विभिन्न खंडों का जायजा लेने और ट्रेन की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए, समय समय पर  ट्रेनों को पुनः संचालित किया जा रहा है।  इस कड़ी में कुछ ट्रेनों को सातवें फेस में पुनः परिचालन जम्मू मंडल से शुरू होने जा रहा है।
 * जिसका विवरण इस प्रकार है।

1. ट्रेन संख्या. 14662 ( जम्मूतवी - बाड़मेर) इस ट्रेन का पुनः संचालन दिनांक 01.12.2025 से   किया जा रहा है।
2. ट्रेन संख्या 22462 ( श्री माता वैष्णो देवी कटडा- नई दिल्ली ) इस ट्रेन का पुनः संचालन दिनांक 01.12.2025 से  किया जा रहा है।
   3. ट्रेन संख्या 74907 पठानकोट - शहीद कैप्टन तुषार महाजन ) इस ट्रेन का पुनः संचालन दिनांक 01.12.25 से  किया जा रहा है
4. ट्रेन संख्या 74906 ( शहीद कैप्टन तुषार महाजन  -  पठानकोट ) इस ट्रेन का पुनः संचालन दिनांक 02.12.2025 से  किया जा रहा है।

                 इन ट्रेनों के संचालन  पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री उचित सिंघल ने कहा "कि रेलवे ट्रैक की सुरक्षा और निरंतरता सुनिश्चित होने के बाद इन ट्रेनों का पुनः संचालन किया जा रहा है, यह ट्रेनें सातवें फेस में चलाई जा रही हैं, इससे पहले भी छह फेसो ट्रेनों का पुनः संचालन किया गया था।  आगे भी मंडल में ट्रेनों का रेल परिचालन धीरे- धीरे सामान्य किया जा रहा है । किसी भी असुविधा से बचने के लिए यात्रियों को सलाह दी जाती है, कि पहले उत्तर रेलवे की वेबसाइट या संबंधित हेल्पलाइन नम्बरों पर  ट्रेन शेड्यूल की जांच अवश्य कर लें ।"