हिन्दुस्तान जिंक की अंतरराष्ट्रीय उपलब्धि: भारत में पहला और ग्लोबल टॉप 10 में जगह

LACP Spotlight Awards

LACP Spotlight Awards

उदयपुर, 19 नवंबर, 2025: LACP Spotlight Awards: विश्व की सबसे बड़ी एकीकृत जिंक उत्पादक और शीर्ष पांच चाँदी उत्पादकों में से एक, हिन्दुस्तान जिंक ने एक नई अंतरराष्ट्रीय उपलब्धि दर्ज की है। कंपनी की इंटीग्रेटेड एनुअल रिपोर्ट वित्त वर्ष 2025 को लीग ऑफ अमेरिकन कम्युनिकेशंस प्रोफेशनल्स (LACP) स्पॉटलाइट अवार्ड्स 2025 में 1-10 बिलियन डॉलर रेवेन्यू कैटेगरी में प्लैटिनम विनर वर्ल्डवाइड के रूप में मान्यता मिली।

इस उपलब्धि के साथ हिन्दुस्तान जिंक ने भारत में पहला स्थान और वैश्विक स्तर पर 6वां स्थान हासिल किया, जिससे यह इस वर्ष ग्लोबल टॉप 10 में जगह बनाने वाली एकमात्र भारतीय कंपनी बन गई।

रिपोर्टिंग में उत्कृष्टता और उच्च स्कोर

हिन्दुस्तान जिंक की इंटीग्रेटेड एनुअल रिपोर्ट वित्त वर्ष 2025 को स्पष्ट प्रस्तुति, आधुनिक डिजाइन और संदेश की स्पष्टता के लिए सराहा गया। रिपोर्ट ने 100 में से 99 अंक हासिल किए, जो इस वर्ष सभी श्रेणियों में उच्चतम स्कोर में से एक है।

एलएसीपी स्पॉटलाइट अवार्ड्स कॉर्पोरेट रिपोर्टिंग और संचार में विश्व स्तर पर सबसे सम्मानित बेंचमार्क में से एक माना जाता है। 2025 के एडिशन में विभिन्न सेक्टर और देशों से 500 से अधिक सबमिशन प्राप्त हुए थे।

सीईओ अरुण मिश्रा का दृष्टिकोण

हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड के सीईओ, अरुण मिश्रा ने कहा,
"ट्रांसपेरेंसी, जिम्मेदार गवर्नेंस और स्टेकहोल्डर का भरोसा हिंदुस्तान जिंक के मूल में हैं। हमारी इंटीग्रेटेड एनुअल रिपोर्ट को यह ग्लोबल पहचान हमारी स्ट्रैटेजी और परफॉर्मेंस को मजबूती देने वाली सख्ती, क्रेडिबिलिटी और इंटीग्रेटेड सोच को दर्शाती है। प्लैटिनम विनर वर्ल्डवाइड नामित होना और विश्व स्तर पर शीर्ष 10 में स्थान प्राप्त करना उच्च गुणवत्ता वाली रिपोर्टिंग और हमारी टीमों के विश्व स्तरीय काम के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।"

लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन और ट्रैक रिकॉर्ड

कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 में 47वीं रैंक से इस बार 41वां स्थान हासिल किया। यह लगातार पाँच वर्षों से एलएसीपी स्पॉटलाइट अवार्ड्स में रिपोर्टिंग में उत्कृष्टता का प्रमाण है।

प्लैटिनम मान्यता हिन्दुस्तान जिंक के पारदर्शी, जिम्मेदार और हितधारक-केंद्रित रिपोर्टिंग में निरंतर नेतृत्व की पुष्टि करती है और भारत की वैश्विक मंच पर उपस्थिति को मजबूत बनाती है।

दीर्घकालिक मूल्य सृजन और सतत विकास

हिन्दुस्तान जिंक की इंटीग्रेटेड एनुअल रिपोर्ट वित्त वर्ष 2025 में कंपनी के लॉन्ग-टर्म वैल्यू क्रिएशन अप्रोच को दर्शाती है। इसमें फाइनेंशियल परफॉर्मेंस को सस्टेनेबिलिटी, सेफ्टी, डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन, कम्युनिटी डेवलपमेंट, और मल्टी-मेटल, टेक्नोलॉजिकल इनोवेशन और क्लाइमेट-रेसिलिएंट एंटरप्राइज बनने के प्रयासों के साथ जोड़ा गया है।

रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि वेदांता ग्रुप की कंपनी हिन्दुस्तान जिंक कैसे जिम्मेदार ग्रोथ के जरिए भारत के जरूरी मिनरल्स और विकसित भारत की उम्मीदों के साथ तालमेल बिठाकर लंबे समय की वैल्यू क्रिएट कर रही है, जिससे मेटल और माइनिंग सेक्टर में इसकी वैश्विक नेतृत्व स्थिति और मजबूत हो रही है।

कंपनी की इंटीग्रेटेड एनुअल रिपोर्ट यहां देखी जा सकती है