क्रिस्टियानो रोनाल्डो का व्हाइट हाउस में जलवा: ट्रंप–MBS डिनर में सऊदी फुटबॉल की गूंज
Cristiano Ronaldo
Cristiano Ronaldo: व्हाइट हाउस के ईस्ट रूम में आयोजित भव्य डिनर में फुटबॉल दिग्गज क्रिस्टियानो रोनाल्डो केंद्र में रहे। इस आयोजन में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान की उपस्थिति ने कार्यक्रम को और खास बना दिया। रोनाल्डो को VIP सेक्शन के बिल्कुल सामने की पंक्ति में स्थान दिया गया था, जहां से उन्होंने दोनों नेताओं के संबोधन को नज़दीक से सुना। इस समारोह में Apple के CEO टिम कुक और Tesla के फाउंडर एलन मस्क जैसी वैश्विक हस्तियों ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। ट्रंप ने अपने भाषण में रोनाल्डो का विशेष उल्लेख करते हुए यह मज़ाक भी किया कि उन्होंने अपने बेटे बैरोन को रोनाल्डो से मिलाया, जिसके बाद “अब उनका बेटा अपने पिता की थोड़ी ज्यादा इज्जत करता है।”
सऊदी फुटबॉल के सबसे बड़े पोस्टर बॉय: रोनाल्डो
अल-नस्सर क्लब से 2022 में जुड़े रोनाल्डो आज सऊदी लीग की सबसे बड़ी पहचान बन चुके हैं। करीब 200 मिलियन डॉलर प्रतिवर्ष के शानदार कॉन्ट्रैक्ट और हाल ही में जून में हुए दो साल के एक्सटेंशन ने यह साबित कर दिया है कि 40 की उम्र में भी उनका ग्लोबल स्टारडम पहले जैसा बरकरार है। विशेषज्ञ मानते हैं कि रोनाल्डो की मौजूदगी क्राउन प्रिंस के सऊदी फुटबॉल प्रोजेक्ट की वैश्विक पहचान बढ़ाने का सबसे मजबूत माध्यम बन चुकी है।
अमेरिका–सऊदी रिश्तों में नई नरमी
क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान का यह व्हाइट हाउस दौरा भी चर्चा में रहा, क्योंकि 2018 में पत्रकार जमाल खाशोगी की हत्या के बाद दोनों देशों के संबंधों में ठंडापन आ गया था। अमेरिकी एजेंसियों द्वारा क्राउन प्रिंस पर संदेह जताए जाने के बावजूद उन्होंने आरोपों से इंकार किया था। इस हाई-प्रोफाइल डिनर को दोनों देशों के रिश्तों में आई दूरी कम होने का संकेत माना जा रहा है।
2014 के बाद अमेरिका में रोनाल्डो की दुर्लभ वापसी
क्रिस्टियानो रोनाल्डो का यह अमेरिका दौरा खास इसलिए भी रहा क्योंकि वे 2014 के बाद पहली बार यहां सार्वजनिक रूप से नजर आए। 2017 में एक पुराना मामला चर्चा में आया था, जिसे उनके वकील पहले ही खारिज कर चुके थे, लेकिन इस बार उनका आगमन पूरी तरह सकारात्मक सुर्खियों से भरा रहा।
2034 वर्ल्ड कप और रोनाल्डो का नया इतिहास
सऊदी अरब 2034 FIFA वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रहा है और रोनाल्डो पहले ही इसे “अब तक का सबसे शानदार वर्ल्ड कप” करार दे चुके हैं। अगले साल वे रिकॉर्ड छठी बार वर्ल्ड कप खेलने की तैयारी में हैं, हालांकि एक हालिया रेड कार्ड के चलते उनके पहले मैच में सस्पेंशन की संभावना बनी हुई है। 5 दिसंबर की ड्रॉ में उनके प्रतिद्वंद्वी तय होंगे और माना जा रहा है कि इस आयोजन में डोनाल्ड ट्रंप की उपस्थिति भी तय है।