AI पर बोले सुंदर पिचाई, बुलबुला फटने से सभी कंपनियों पर पड़ेगा असर
Sundar Pichai AI Warning
Sundar Pichai AI Warning: गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने हाल ही में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को लेकर महत्वपूर्ण बयान दिया है। उन्होंने यूजर्स को एआई पर अंधा भरोसा न करने की सलाह दी और वर्तमान दौर में एआई में हो रहे निवेश को एक “बबल” की तरह बताया, जो कभी भी फूट सकता है। उनका मानना है कि इसका असर दुनिया की हर कंपनी पर पड़ेगा और भारत भी इससे अछूता नहीं रहेगा।
एआई पर पिचाई की मुख्य चेतावनी
बीबीसी के साथ बातचीत के दौरान सुंदर पिचाई ने कहा कि एआई अभी भी गलतियां करता है, इसलिए इसे पूरी तरह से भरोसेमंद सूचना का साधन नहीं माना जा सकता। उन्होंने यूजर्स को सलाह दी कि एआई का इस्तेमाल एक वैकल्पिक जानकारी देने वाले साधन के रूप में करना चाहिए।
एआई निवेश पर पिचाई की राय
पिचाई ने यह भी बताया कि एआई के क्षेत्र में लगातार निवेश को एक बबल की तरह देखा जा सकता है। यह बबल कभी भी फूट सकता है, जिसका प्रभाव वैश्विक कंपनियों पर व्यापक रूप से पड़ेगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि लोग अभी भी सही जानकारी के लिए गूगल सर्च का अधिक भरोसेमंद माध्यम मानते हैं।
एआई के इस्तेमाल में सावधानी
सुंदर पिचाई के अनुसार, AI क्रिएटिव कार्यों में मददगार हो सकता है, लेकिन उपयोगकर्ताओं को इसकी सीमाओं की जानकारी होनी चाहिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि लोगों को एआई टूल्स का सही इस्तेमाल करना सीखना होगा और हर बात पर आंख बंद करके भरोसा नहीं करना चाहिए।
गूगल की एआई रणनीति
पिचाई ने गूगल की AI रणनीति को मजबूत बताते हुए कहा कि कंपनी की ताकत यह है कि ज्यादातर तकनीक खुद बनायी जाती है, जिससे गूगल पर पूरा नियंत्रण रहता है। चिप्स, डेटा, AI मॉडल और रिसर्च जैसी प्रमुख चीजें गूगल खुद से विकसित करता है। यही वजह है कि गूगल को AI मार्केट में आने वाली चुनौतियों का सामना करने में अन्य कंपनियों पर बढ़त मिलती है।
ब्रिटेन में गूगल का निवेश
सुंदर पिचाई ने यह भी साझा किया कि गूगल ब्रिटेन में अपनी पकड़ मजबूत कर रहा है। अगले दो साल में कंपनी वहां रिसर्च और इंफ्रास्ट्रक्चर में 5 अरब पाउंड का निवेश करने की तैयारी में है। पिचाई के अनुसार, गूगल UK में बड़े पैमाने पर निवेश करने के लिए पूरी तरह तैयार है।