मोदी कैबिनेट ने किसानों के लिए खोला पिटारा, कर दिया 38 हजार करोड़ की सब्सिडी का बड़ा ऐलान

Fertilizer Subsidy News

Fertilizer Subsidy News

Fertilizer Subsidy News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्र सरकार के उस फैसले की सराहना की है, जिसके तहत रबी फसल 2025-26 के लिए फॉस्फेटिक और पोटैशिक खादों पर सब्सिडी दरें बढ़ाई गई हैं। उन्होंने कहा कि यह फैसला किसानों के कल्याण और कृषि लागत घटाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। केंद्र ने फॉस्फोरस और सल्फर आधारित उर्वरकों पर सब्सिडी बढ़ाने का निर्णय लिया है, जिससे देशभर के किसानों को राहत मिलेगी।

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंगलवार को पोषक तत्व आधारित सब्सिडी दरों को मंजूरी दी। इस फैसले के तहत सरकार ने 37,952 करोड़ रुपये की सब्सिडी आवंटित की है, ताकि किसानों को सस्ती खादें उपलब्ध कराई जा सकें। प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर कहा कि हम अपने किसान भाइयों-बहनों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध हैं। रबी सीजन में फॉस्फोरस और पोटाश खाद पर सब्सिडी से किसानों की आय बढ़ेगी और उनकी लागत कम होगी।विज्ञापन

फॉस्फेट और सल्फर पर बढ़ी सब्सिडी दरें

नई दरों के तहत फॉस्फेट पर सब्सिडी ₹43.60 प्रति किलोग्राम से बढ़ाकर ₹47.96 प्रति किलोग्राम कर दी गई है। वहीं, सल्फर पर सब्सिडी ₹1.77 प्रति किलोग्राम से बढ़ाकर ₹2.87 प्रति किलोग्राम की गई है। हालांकि, नाइट्रोजन (N) और पोटाश (K) की सब्सिडी दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। ये दरें एक अक्टूबर 2025 से 31 मार्च 2026 तक प्रभावी रहेंगी।

रबी फसलों की बुवाई को मिलेगा प्रोत्साहन

देश के कई हिस्सों में रबी सीजन की बुवाई शुरू हो चुकी है। इस मौसम में गेहूं, चना, सरसों और मसूर जैसी फसलें प्रमुख रूप से बोई जाती हैं। उर्वरकों पर बढ़ी सब्सिडी से किसानों को कम लागत पर पोषक तत्वयुक्त खादें मिलेंगी, जिससे पैदावार में सुधार की उम्मीद है। सरकार का मानना है कि यह कदम ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी बल देगा।