चुनाव आयोग का बयान- राहुल गांधी के आरोप गलत; BJP बोली- 90 चुनाव हारने पर हताशा-निराशा बढ़ रही, हाइड्रोजन बम फुस्स हो गया

Election Commission Says Rahul Gandhi Allegations are False and Baseless

Election Commission Says Rahul Gandhi Allegations are False and Baseless

Election Commission: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आज दिल्ली में एक बार फिर वोटों की गड़बड़ी को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने चुनाव आयोग और मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) ज्ञानेश कुमार पर वोटों की चोरी में शामिल होने का सीधा आरोप लगाया और साथ ही इसके सबूत भी दिखाए। वहीं अब राहुल की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद चुनाव आयोग ने अपना बयान जारी किया है। चुनाव आयोग ने फिर से कहा है कि राहुल गांधी जो भी आरोप लगा रहे हैं, वह किसी तरह से सही नहीं हैं। उन्होंने गलत धारणा बनाई हुई है।

चुनाव आयोग ने कहा- राहुल गांधी के आरोप गलत

चुनाव आयोग ने बयान जारी करते हुए लिखा, "लोकसभा के नेता राहुल गांधी द्वारा लगाए गए आरोप गलत और निराधार हैं। किसी भी वोट को ऑनलाइन नहीं हटाया जा सकता है, जैसा कि राहुल गांधी ने गलत धारणा बनाई है। प्रभावित व्यक्ति को सुनवाई का अवसर दिए बिना कोई भी विलोपन नहीं हो सकता है। 2023 में, अलंद विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं को हटाने के कुछ असफल प्रयास किए गए थे और मामले की जांच के लिए ईसीआई के प्राधिकारी द्वारा स्वयं एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी। रिकॉर्ड के अनुसार, अलंद विधानसभा क्षेत्र 2018 में सुभाध गुट्टेदार (भाजपा) और 2023 में बीआर पाटिल (कांग्रेस) ने जीता था।"

Election Commission Says Rahul Gandhi Allegations are False and Baseless

BJP बोली- 90 चुनाव हारने पर हताशा-निराशा बढ़ रही

इधर राहुल के आरोपों पर बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा, "चुनाव दर चुनाव हार और जनता से नकार दिए जाने वाले एक नेता जिनके नेतृत्व में लगभग 90 चुनाव कांग्रेस पार्टी हारी, उनकी हताशा निराशा दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। आरोपों की राजनीति कोइन्होंने अपना आभूषण बना लिया है। जब इन्हीं के लगाए गए आरोपों को चुनाव आयोग सत्यापित करने कहती है को पीठ दिखाकर भाग जाते हैं। शपथ पत्र देने कहा जाता है तो मुकर जाते हैं। गलत और निराधार आरोप लगाना राहुल गांधी की आदत बन गई है।

अनुराग ठाकुर ने आगे कहा, ''आरोप लगाने के बाद माफी मांगने का काम और कोर्ट से फटकार खाने का काम राहुल गांधी का हो गया है। हर मामले में इनको फटकार ही लगी है। आज की प्रेस वार्ता में हाइड्रोजन बम फोड़ने वाले थे फुलझड़ी से काम चलाना पड़ा। वो बम भी फुस्स हो गया।'' वहीं बीजेपी नेता तरुण चुघ ने कहा, ''राहुल गांधी अपने विदेशी दोस्तों और विदेशी आकाओं को खुश करने के लिए लगातार, भारत के संविधान, लोकतंत्र और चुनाव आयोग पर झूठे और मनघड़ंत प्रहार कर रहे हैं। आज की उनकी प्रेस वार्ता दीपावली के फुस्स बम की तरह है जिसमें कुछ नहीं निकला।''