PM मोदी के पुराने दिनों की दुर्लभ तस्वीरें; कहीं संन्यासी जैसा भेष तो कहीं साधारण व्यक्ति से जमीन पर बैठे, 75वें जन्मदिन पर एक झलक

Happy Birthday PM Narendra Modi Old Days Rare Photos Life Story
Happy Birthday PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज (17 सितंबर 2025) 75वां जन्मदिन है. भले ही आज वह दुनिया के सबसे लोकप्रिय और प्रभावशाली नेताओं में गिने जाते हैं। लेकिन इस बुलंदी तक का रास्ता तय करना मोदी के लिए कोई आसान नहीं रहा है। उन्होंने एक चाय बेचने वाले के बेटे से प्रधानमंत्री बनने तक का एक लंबा सफ़र तय किया है। जिस सफर में तमाम उतार-चढ़ाव और चुनौतियों से मोदी का सामना हुआ।
नरेंद्र मोदी के 75 साल के इस जीवन सफर के साथ ही उनके एक साधारण व्यक्ति, संघ और बीजेपी के एक साधारण कार्यकर्ता और गुजरात के मुख्यमंत्री बनने से लेकर भारत के प्रधानमंत्री बनने तक जो सफर रहा, मोदी के उन पुराने दिनों की तस्वीरें उसे साफ़तौर से बयां करती हैं। आज जब पीएम मोदी अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं तो इस मौके पर हम आपको उनके पुराने दिनों की वो तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं, जो कई लोगों के देखनी दुर्लभ हैं, यानि शायद हर किसी ने उन तस्वीरों को नहीं देखा होगा। आइए देखते हैं...
एनसीसी कैडेट की ड्रेस में
आरएसएस कार्यकर्ता के रूप में मोदी
इमरजेंसी के दिनों में नरेंद्र मोदी
साधारण व्यक्ति से जमीन पर बैठे मोदी
संन्यासी से भेष में मोदी (80 के शुरुवाती दशक में)
1985 के आसपास मोदी पार्टी मंच से भाषण देते हुए
90 के दशक में मोदी
अमेरिका में व्हाइट हाउस के बाहर मोदी
आडवाणी की न्याय और रथ यात्रा की ज़िम्मेदारी संभालते मोदी
रूस में पूर्व प्रधानमंत्री बाजपाई के साथ