भारत के गृह सचिव गोविंद मोहन को एक्सटेंशन; 1989 बैच के IAS अधिकारी, केंद्र सरकार ने इतने समय के लिए बढ़ाया कार्यकाल

IAS Govind Mohan Gets Extension As Home Secretary of India
IAS Govind Mohan: भारत के गृह सचिव गोविंद मोहन को एक्सटेंशन मिला है। यानि केंद्र सरकार ने बतौर गृह सचिव गोविंद मोहन का कार्यकाल बढ़ा दिया है। केंद्रीय कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने इसकी मंजूरी दी। जारी अधिसूचना में कहा गया है कि, केंद्रीय गृह मंत्रालय के गृह सचिव के तौर पर आईएएस गोविंद मोहन का कार्यकाल 22 अगस्त 2026 या अगले आदेश तक बढ़ाया जा रहा है। इससे पहले सरकार ने भारत के इंटेलिजेंस चीफ का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ाया था।
अगस्त 2024 में बने थे केंद्रीय गृह सचिव
गोविंद मोहन सिक्किम कैडर 1989 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी हैं, वह 23 अगस्त 2024 से भारत के गृह सचिव के रूप में कार्यरत हुए थे। यानि पिछले साल अगस्त मे ही बतौर केंद्रीय गृह सचिव उनकी नियुक्ति हुई थी। इससे पहले अजय भल्ला केंद्रीय गृह सचिव थे। अजय भल्ला 2019 से 2024 पांच साल तक गृह सचिव रहे और अभी फ़िलहाल मणिपुर के राज्यपाल हैं। सामान्यता गृह सचिव का कार्यकाल दो साल का होता है।