ट्रंप की अब नई धमकी; Apple CEO से कहा- अगर अमेरिका की जगह भारत में iPhones बनाए तो 25% टैरिफ देना होगा, अजब जिद

Trump Says 25% Tariff on Apple iPhones Made Outside The America
Trump 25% Tariff on Apple: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप तो भारत में Apple के उत्पादन को रोकने की जिद पर ही अड़ गए हैं। ट्रंप ने अब Apple CEO टिम कुक को नई धमकी दे दी है। यहां धमकी के रूप में ट्रंप ने टैरिफ कार्ड खेल दिया है। ट्रंप ने कहा है कि, अमेरिका से बाहर बनाए गए iPhones पर Apple को 25% टैक्स अमेरिका में चुकाना होगा।
यानी ट्रंप ने यह साफ कह दिया है कि, Apple अपने iPhones भारत समेत दुनिया के किसी और देश में न बनाए। अगर भारत या दुनिया के किसी देश में बने iPhones अमेरिका के बाज़ार में जाएंगे तो उन पर 25% का टैरिफ़ लगेगा। ट्रम्प ने दो टूक कहा है कि अमेरिका में बिकने वाले iPhones अमेरिका में ही बनाए जाएं तो टैरिफ़ नहीं देना होगा।
ट्रंप ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखा
ट्रंप ने लिखा, ''मैंने बहुत पहले ही एप्पल के टिम कुक को सूचित कर दिया था कि मुझे उम्मीद है कि संयुक्त राज्य अमेरिका में बेचे जाने वाले उनके iPhones का निर्माण संयुक्त राज्य अमेरिका में ही किया जाएगा, न कि भारत में या किसी अन्य स्थान पर। यदि ऐसा नहीं है, तो एप्पल को अमेरिका को कम से कम 25% टैरिफ का भुगतान करना होगा.''
गौरतलब है कि, इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप ने Apple कंपनी के CEO टिम कुक से भारत में प्रोडक्शन प्लांट्स न लगाए जाने को कहा था। ट्रंप ने बताया था कि, मैंने CEO टिम कुक से कहा है कि भारत में प्लांट्स लगाने की जरूरत नहीं है। मुझमे इसमें उनके साथ समस्या है। मैं नहीं चाहता कि Apple भारत में निर्माण करे और वहां एप्पल के प्रोडक्ट बनाए जायें। भारत की बजाय CEO टिम कुक को अमेरिका में ही Apple का निर्माण और विस्तार करना चाहिए।