उत्तराखंड में गंगोत्री हाईवे पर बड़ा हादसा; यात्रियों से भरी बस पलटी, मौके पर मची अफरातफरी, पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया, वीडियो

Gangotri Highway Passengers Bus Overturned Accident News
Gangotri Highway Bus Accident: उत्तराखंड में जारी चार धाम यात्रा के बीच आज गंगोत्री नेशनल हाईवे पर बड़ा हादसा हो गया। यहां नालूपानी के पास यात्रियों से भरी एक बस पलट गई। जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। यात्रियों की चीखने-चिल्लाने की आवाज दूर तक सुनी जा रही थी. हालांकि, राहत की खबर ये है कि इस हादसे में किसी की भी जान जाने की सूचना नहीं मिली है। हादसे के वक्त बस में 41 यात्री सवार थे। जिनमें से 29 यात्री घायल बताए जा रहे हैं। जिनका इलाज कराया गया है।
हाईवे पर अचानक अनियंत्रित हो गई बस
मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार सुबह दस बजे के आसपास गंगोत्री हाईवे पर यह हादसा हुआ। बस (UK13PA-0085) अचानक अनियंत्रित होकर हाईवे पर पलट गई। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। बस में मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के सभी यात्री सवार थे। हादसे के बाद वीडियो भी सामने आया है। जिसमें देखा जा सकता है कि पहाड़ों के बीच हाईवे पर बस पलटी पड़ी हुई है। वहीं यात्री अपने सामानों के साथ सड़क पर इधर-उधर देखे जा रहे हैं।
वीडियो
पहाड़ी रास्तों में वाहन चलाना काफी कठिन
हिमाचल और उत्तराखंड में पहाड़ी क्षेत्र हैं और ऐसे में यहां रास्ते बेहद कठिन हो जाते हैं। जरा सी चूक और जिंदगी खत्म वाला यहां हाल है। पहाड़ों के बीच तंग हालत में गुजरने वाले रास्ते हादसों को दावत देते रहते हैं। मैदानी इलाके के वाहन चालकों को पहाड़ों पर खासकर वाहन चलाने का अनुभव लेना चाहिए। हिमाचल और उत्तराखंड में वाहनों के खाई में गिरने की की खबरें भी सबसे ज्यादा आती हैं। अबतक ऐसे हादसों में कई लोगों की जान जा चुकी है।