चंडीगढ़ में इन अफसरों को मिला नया चार्ज, देख लीजिये ये लिस्ट

Officers got new charge in Chandigarh
चंडीगढ़,23 मई : Officers got new charge in Chandigarh: चंडीगढ़ के मुख्य सचिव राजीव वर्मा ने आज नगर के गृह सचिव मंदीप सिंह बराड़ एवं वित्त सचिव दीप्रवा लाकड़ा के 26 से 30 मई तक ट्रेनिंग प्रोग्राम में हिस्सा लेने के लिए जाने पर उनके विभागों का जिम्मा अन्य दूसरे आईएएस अधिकारियों को सौंपा गया है। इसमें प्ररेणा पुरी को अपने विभागों के अलावा गृह विभाग के साथ पुलिस, जेल, प्रोटॉकाल, पर्यावरण एवं वन सचिव, शहरी विकास सचिव, इस्टेट सचिव एवं मुख्य प्रशासक का जिम्मा सौंपा गया है। स्वास्थ्य सचिव अजय चकती को अपने विभागों के साथ स्थानीय निकाय एवं शहरी विकास सचिव, ट्रांसपोर्ट,हाउसिंग के साथ जल स्त्रोत सचिव का जिम्मा सौंपा गया है।
अभिजीत चौधरी कानून एवं न्याय सचिव का जिम्मा। उपायुक्त निशांत कुमार यादव को अपने अधीन आते विभागों के साथ राजस्व एवं श्रम व रोजगार सचिव का जिम्मा सौंपा गया है। हरि कलिकट को कल्चर एवं पर्यटन का जिम्मा व अनुराधा एस. चकती को वित्त, ट्रेजरी, लेखा,लोकल फंड आडिट, प्लानिंग एवं सटैटिक सचिव का जिम्मा सौंपा गया है।