PM मोदी पंजाब में आदमपुर एयरबेस पहुंचे; पाकिस्तान को होश में रहने का मैसेज, एयरफोर्स जवानों के अदम्य साहस को किया सलाम
PM Modi visit Adampur Air Base and met Brave Air Force Jawans
PM Modi at Adampur Air Base: भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान को उसकी औकात दिखा दी। वहीं इसके जवाब में जब पाकिस्तानी सेना ने भारत पर हमले की हिमाकत की तो भारतीय वायुसेना ने परखच्चे उड़ाकर रख दिए। पाकिस्तान के हमले को रोकने और उसे सटीक जवाब देने में हमारी वायुसेना की अहम भूमिका रही। इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वायुसेना के वीर जवानों से मुलाक़ात की है और देश के लिए उनके जोश और जज्बे को सलाम किया है।
PM मोदी पंजाब में आदमपुर एयरबेस पहुंचे
दरअसल, पीएम मोदी मंगलवार सुबह अचानक पंजाब के जालंधर स्थित आदमपुर एयरबेस पहुंचे। यहां उन्होंने भारतीय वायुसेना के अफसरों और जवानों से मुलाक़ात और बातचीत की। उन्हें बताया कि पूरे देश को उनपर कितना गर्व है। उनके पराक्रम और राष्ट्र सुरक्षा में उनकी भूमिका के लिए देश उनका आभार व्यक्त कर रहा है। बताया जाता है कि, पाकिस्तान पर आतंक के ठिकानों को नष्ट करने और पाक सेना के साथ सैन्य टकराव में यह आदमपुर एयरबेस एक अहम हिस्सा रहा है।
PM मोदी ने 'भारत माता की जय' के नारे लगाए
भारतीय वायुसेना के जवानों के बीच जाकर पीएम मोदी ने तस्वीरें भी खिंचवाईं। साथ ही जवानों के साथ वंदे मातरम' और 'भारत माता की जय' के नारे लगाए। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा- 'आज सुबह मैं एएफएस आदमपुर गया और हमारे बहादुर वायु योद्धाओं और सैनिकों से मिला। साहस, दृढ़ संकल्प और निडरता के प्रतीक लोगों के साथ रहना एक बहुत ही खास अनुभव था। भारत हमेशा अपने सशस्त्र बलों के प्रति आभारी रहेगा, जिन्होंने हमारे देश के लिए जो कुछ भी किया है।''
पाकिस्तान को होश में रहने का मैसेज
पीएम मोदी का आदमपुर एयरबेस पर दौरा कोई सामान्य नहीं है। इस दौरे से पाकिस्तान को एक संदेश देने की कोशिश की जा रही है। पीएम मोदी ने पाकिस्तान को होश में रहने का संदेश दे दिया है और यह बता दिया है कि, उसके कोई भी नापाक मंसूबे भारत की सेना के आगे टिक नहीं सकते। बता दें कि, पाकिस्तानी सेना यह दावा कर रही थी कि, उसने अपने हमले में आदमपुर एयरबेस को तबाह कर दिया है। अब पाकिस्तान से यही कहा जा सकता है कि ''भाई हमारे आदमपुर का एयरबेस जरा ध्यान से देख लो।''
पाकिस्तान में तबाही का मंजर
भारत ने 6-7 मई की रात को 'ऑपरेशन सिंदूर' शुरू किया था। इस ऑपरेशन ने पाकिस्तान में तबाही का मंजर बिखेर दिया. हमारी सेना जहां आतंकियों पर कहर बनकर टूटी तो वहीं आतंक के बचाव में आई पाकिस्तानी सेना को भी खूब धोया। पाक सेना की चौकियों और सैन्य ठिकानों को भारी नुकसान पहुंचाया गया। स्थिति यह रही कि भारत की 4 दिन की मार में पाकिस्तान सीजफायर का राग अलापने लगा और 10 मई को सैन्य कार्रवाई रोकने पर आगे आकर बातचीत की।