पहलगाम हमले की जांच याचिका पर भड़का सुप्रीम कोर्ट; याचिकाकर्ता को लगाई फटकार, कहा- यह गंभीर समय, जिम्मेदारी से पेश आइए

Supreme Court Dismissed Petition Seeking Probe in Pahalgam Terrorist Attack
Supreme Court Pahalgam Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट ने इंकार कर दिया है। इस याचिका में न्यायिक जांच की मांग की जा रही थी। सुप्रीम कोर्ट ने याचिका खारिज करते हुए याचिकाकर्ता पर कड़ी नाराजगगी जाहिर की और फटकार लगाई। कोर्ट ने कहा कि, ऐसी कोई मांग न की जाए, जिससे भारतीय सेना का मनोबल प्रभावित हो।
कहा- यह गंभीर समय, जिम्मेदारी से पेश आइए
सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता से कहा कि यह बहुत गंभीर समय है। आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में देश का हर नागरिक साथ खड़ा है। वह भी देश का नागरिक है। इसलिए ऐसे वक्त में याचिकाकर्ता को जिम्मेदारी से पेश आना चाहिए। न कि ऐसी कोई भी याचिका दायर करके हमारी सेना का मनोबल गिराने का काम किया जाना चाहिए। इन सब चीजों का यह सही समय नहीं है। यह वह समय है जब पूरा देश आतंकवाद से लड़ने के लिए हाथ मिला रहा है।
आतंकी मामलों की जांच करने की विशेषज्ञता नहीं
वहीं सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता से यह भी कहा कि आप रिटायर्ड जज से जांच चाहते हैं। क्या जज ऐसे मामलों की जांच करते हैं? जज कोर्ट के विवादों की सुनवाई करते हैं, उनके पास आतंकी मामलों की जांच करने की विशेषज्ञता नहीं है। फिलहाल, सुप्रीम कोर्ट ने यह साफ कर दिया है कि पहलगाम आतंकी हमले को लेकर सवाल खड़े न किए जायें बल्कि इस हमले को लेकर एक साथ खड़ा हुआ जाए।
पहलगाम में भीषण नरसंहार हुआ
कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुआ आतंकी हमला एक भयानक नरसंहार था। आतंकियों ने बेहद क्रूर और वीभत्स तरीके से नरसंहार का खूनी खेल खेला। जिसमें 26 निर्दोष-निहत्थे लोगों की बर्बर तरीके से हत्या कर जान ले ली गई। मासूम बच्चों और महिलाओं की चीख-पुकार से भी आतंकियों को रहम नहीं आया। वह हंसते-खेलते और खुशियां मना रहे लोगों पर गोलियां बरसाते रहे। देश के अलग-अलग हिस्सों से कोई अपने परिवार को लेकर कश्मीर घूमने पहुंचा था तो कोई नई-नई शादी के बाद हनीमून मनाने के लिए कश्मीर आया था।
लेकिन आतंकियों ने एक पल में सब उजाड़ दिया। आतंकियों ने लोगों को उनकी पत्नी के सामने ही मौत के घाट उतारा। लोग डर और दहशत में इधर-उधर भाग रहे थे और आतंकी मौत का खेल खेलने में लगे थे। पहलगाम से जो दर्दनाक तस्वीरें सामने आईं। उन तस्वीरों ने झकझोर कर रख दिया। फिलहाल, पहलगाम आतंकी हमले से देशभर में आक्रोश है। एक सुर में हर जगह से आतंकवाद को तबाह कर देने और पाकिस्तान को सबक सिखाने की मांग उठ रहे है। पूरा देश गुस्से से उबल रहा है।
लोगों को सिर्फ एक्शन का इंतजार
पहलगाम आतंकी हमले के बाद लोग पीएम मोदी से पाकिस्तान और उसकी जमीन पर पल रहे आतंकियों के खिलाफ निर्णायक एक्शन की उम्मीद कर रहे हैं। ऐसे में पूरे देश की नजर अब भारत के बड़े एक्शन पर आकर टिक गई है। देशभर में लोग यह चाह रहे हैं कि, आतंकियों और पाकिस्तान को भारत सरकार द्वारा मुंह तोड़ जवाब दिया जाये और इस तरह की जवाबी कार्रवाई की जाए कि पाकिस्तान फिर से भारत की जमीं पर आतंकियों को भेजकर खून बहाने की हिम्मत न करे।