पाकिस्तान ने ISI चीफ को NSA बनाया; भारत के साथ जंग की आहट के बीच नियुक्ति की, PAK में बढ़ता जा रहा है बेचैनी का आलम

Pakistan ISI Chief appointed as National Security Advisor
Pakistan ISI Chief: पहलगाम आतंकी हमले को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। भारत के आक्रामक रवैये को देखकर पाकिस्तान में बेचैनी बढ़ी हुई है। पाकिस्तान को भारत के बड़े हमले की आहट जान पड़ रही है। जिसे वह जंग की स्थिति समझ रहा है। जहां इसी सबके चलते अब पाकिस्तान ने नए NSA की नियुक्ति की। ISI चीफ लेफ्टिनेंट जनरल मोहम्मद असीम मलिक को पाकिस्तान में नया राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार यानि NSA नियुक्त किया गया है।
बताया जाता है कि, पाकिस्तान सरकार ने बुधवार आधी रात को इसकी घोषणा की और आधिकारिक अधिसूचना जारी की। जिसमें यह बताया गया कि, लेफ्टिनेंट जनरल मोहम्मद असीम मलिक को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार यानि NSA का अतिरिक्त प्रभार सौंपा जा रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, लेफ्टिनेंट जनरल मोहम्मद असीम मलिक को अक्टूबर 2024 में इंटर सर्विस इंटेलिजेंस यानि आईएसआई का प्रमुख बनाया गया था।
भारत ने बदला लेने का ऐलान किया
भारत ने पूरी दुनिया के सामने साफ तौर से ये ऐलान कर दिया है कि, आतंकियों और उन्हें पालने वाले आकाओं को धरती के अंत तक नहीं छोड़ा जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि, आतंकियों और साजिश रचने वालों को वो सजा दी जाएगी, जो उनके लिए कल्पना से परे होगी। वहीं प्रधानमंत्री मोदी अब एक्शन मोड में हैं और लगातार बैठकें कर खुद सुरक्षा तैयारियों की एक-एक डिटेल ले रहे हैं। यह माना जा रहा है कि, पहलगाम हमले पर जवाबी कार्रवाई के लिए एक्शन प्लान तैयार कर लिया गया है।
फिलहाल पहलगाम आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तान अब भारत की नजर में चढ़ गया है। आतंकवाद के सरपस्त पाकिस्तान पर किसी भी वक्त बड़ा एक्शन हो सकता है। जिसकी हलचल पाकिस्तान में साफ दिख रही है। वहीं किसी बड़े एक्शन से पहले भारत द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ कुछ कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। आतंकियों का आका बना बैठा पाकिस्तान अब भारत के सीधे निशाने पर है।
लोगों को सिर्फ एक्शन का इंतजार
पहलगाम आतंकी हमले के बाद लोग पीएम मोदी से पाकिस्तान और उसकी जमीन पर पल रहे आतंकियों के खिलाफ निर्णायक एक्शन की उम्मीद कर रहे हैं। ऐसे में पूरे देश की नजर अब भारत के बड़े एक्शन पर आकर टिक गई है। देशभर में लोग यह चाह रहे हैं कि, आतंकियों और पाकिस्तान को भारत सरकार द्वारा मुंह तोड़ जवाब दिया जाये और इस तरह की जवाबी कार्रवाई की जाए कि पाकिस्तान फिर से भारत की जमीं पर आतंकियों को भेजकर खून बहाने की हिम्मत न करे।
पहलगाम में भीषण नरसंहार हुआ
कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुआ आतंकी हमला एक भयानक नरसंहार था। आतंकियों ने बेहद क्रूर और वीभत्स तरीके से नरसंहार का खूनी खेल खेला। जिसमें 26 निर्दोष-निहत्थे लोगों की बर्बर तरीके से हत्या कर जान ले ली गई। मासूम बच्चों और महिलाओं की चीख-पुकार से भी आतंकियों को रहम नहीं आया। वह हंसते-खेलते और खुशियां मना रहे लोगों पर गोलियां बरसाते रहे। देश के अलग-अलग हिस्सों से कोई अपने परिवार को लेकर कश्मीर घूमने पहुंचा था तो कोई नई-नई शादी के बाद हनीमून मनाने के लिए कश्मीर आया था।
लेकिन आतंकियों ने एक पल में सब उजाड़ दिया। आतंकियों ने लोगों को उनकी पत्नी के सामने ही मौत के घाट उतारा। लोग डर और दहशत में इधर-उधर भाग रहे थे और आतंकी मौत का खेल खेलने में लगे थे। पहलगाम से जो दर्दनाक तस्वीरें सामने आईं। उन तस्वीरों ने झकझोर कर रख दिया। फिलहाल, पहलगाम आतंकी हमले से देशभर में आक्रोश है। एक सुर में हर जगह से आतंकवाद को तबाह कर देने और पाकिस्तान को सबक सिखाने की मांग उठ रहे है। पूरा देश गुस्से से उबल रहा है।