BREAKING
भगवंत मान सरकार की तरफ से बार्डर जिलों में तैनात अध्यापकों का तबादला करवाने के लिए विशेष अवसर देने का फैसला: हरजोत सिंह बैंस कैबिनेट अनमोल गगन मान ने खरड़ शहर के विभिन्न वार्डों के लोगों की समस्याएं सुनीं, अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही किया निपटारा अजय बंगा वर्ल्ड बैंक के अध्यक्ष के रूप में आज संभाला कार्यभार, 5 साल का रहेगा टेन्योर हरियाणा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल; IAS यशेंद्र सिंह खेल निदेशक बने, सुशील सारवान को शहरी स्थानीय निकाय के निदेशक का जिम्मा, ये रही पूरी लिस्ट हरियाणा में 250 रुपए के लिए मर्डर; पूर्व सरपंच के बेटे को मौत के घाट उतारा, समझिए इस खूनी खेल का पूरा मामला

रेलवे टिकट अधिकारी ने यात्रियों से एक करोड़ रुपए वसूल कर रिकॉर्ड बना दिया, अफसरों ने की तारीफ 

Railway ticket officer made a record by collecting 1 crore rupees from passengers officers praised

Railway ticket officer made a record by collecting 1 crore rupees from passengers officers praised

Indian Railway : रेलवे टिकट बुक करने के बाद हजारों लोग हर दिन भारतीय रेलवे के साथ यात्रा करते हैं। हालांकि, कई ऐसे भी हैं जो टिकट लेने से बचते हैं या प्लेटफॉर्म और ट्रेन के अंदर नियम तोड़ते हैं जिसके लिए उन पर जुर्माना लगाया जाता है। दक्षिणी रेलवे के एक मुख्य टिकट निरीक्षक रोज़लिन अरोकिया मैरी ने बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों से 1 करोड़ रुपए से अधिक का जुर्माना वसूलने का रिकॉर्ड बनाया है।

यह भी पढ़ें : चंडीगढ़ में यूथ कांग्रेस का रेल पटरियों पर प्रदर्शन; शताब्दी रोककर इंजन पर चढ़ गए कार्यकर्ता, बोले- हम राहुल गांधी की सेना, एक्शन होने पर चुप नहीं बैठेंगे

रेल मंत्रायल ने ट्वीट कर तारीफ की 
रेल मंत्रालय (Railway Ministry) द्वारा ट्विटर पर पोस्ट शेयर किया गया है, जिसके जरिए महिला टिकट चेकर की अपने कर्तव्यों के प्रति प्रतिबद्धता के लिए सराहना की गई है। पोस्ट के साथ कैप्शन लिखा है- अपने कर्तव्यों के प्रति दृढ़ प्रतिबद्धता दिखाते हुए,@GMSRailway की सीटीआई (मुख्य टिकट निरीक्षक) रोसलिन अरोकिया मैरी, इंडियन रेलवे के टिकच जांच कर्मचारियों में पहली ऐसी महिला बन गई हैं, जिन्होंने अनियमित और बिना टिकट यात्रा करने वाली यात्रियों से 1 करोड़ रुपए का जुर्माना वसूला है। 

1 करोड़ से ज्यादा का जुर्माना वसूलने वाली महिला
ट्विटर पर महिला टिकट चेकर श्रीमती रोज़लिन अरोकिया मैरी की तस्वीरें साझा कर कैप्शन में लिखा- ‘अपने कर्तव्यों के प्रति दृढ़ प्रतिबद्धता दिखाते हुए @GMSRailway की सिटीआई यानी मुख्य टिकट निरीक्षक श्री मती रोज़लिन अरोकिया मैरी भारतीय रेलवे के टिकट जांच कर्मचारियों में पहली महिला बन गई हैं, जिन्होंने अनियमित टिकट वाले यात्रियों से जुर्माने के तौर पर 1.03 करोड़ का जुर्माना वसूला है’। पोस्ट पर लोग रोजलीन को बधाई दे रहे हैं और ऐसे ही सरकारी कर्मचारियों की मांग कर रहे हैं एक यूज़र ने लिखा- हमें अपने भारत को महाशक्ति बनाने के लिए ऐसी और अधिक चुनौतीपूर्ण और समर्पित महिलाओं की आवश्यकता है। बधाई हो रोज़लिन।