ट्रंप का PM मोदी पर बहुत बड़ा बयान; बोले- मोदी ने पूछा था, सर क्या मैं आपसे मिल सकता हूं प्लीज़, फिलहाल मोदी मुझ से खुश नहीं
President Donald Trump New Statement on PM Modi And India Breaking
Trump Statement on Modi: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार भारत को निशाने पर लेते हुए बयानबाजी कर रहे हैं। एक तरफ भारत पर भारी टैरिफ लगा रखा है तो वहीं उनके दावों का सिलसिला भी खत्म नहीं हो रहा है। यहां तक की ट्रंप अपनी बयानबाजी में डिप्लोमेटिक मर्यादा भी अब लांघते हुए नजर आ रहे हैं। जिससे भारत और अमेरिका के बीच के संबंध खटाई में पड़ते देखे जा रहे हैं। दरअसल, ट्रंप ने अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर एक नया दावा किया है और जिस अंदाज और एट्टीट्यूड में किया है वो मजाक उड़ाने जैसा और अहंकार से भरा है।
हाउस ऑफ़ रिपब्लिकन्स को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि राष्ट्रपति बनने के बाद जब पीएम मोदी मुझसे मिलने आए थे तो उन्होंने मुझसे पूछा था- सर क्या मैं आपसे मिल सकता हूं प्लीज़? तो मैंने कहा- हां। दरअसल, ट्रंप ने कहा कि, भारत ने 68 अपाचे हेलिकॉप्टर ऑर्डर किए थे लेकिन इसके लिए उन्हें पांच साल इंतज़ार करना पड़ा। वहीं प्रधानमंत्री मोदी मुझसे मिलने आए, उन्होंने मुझसे पूछा था कि Sir, May I see you please?, तो मैंने कहा YES।
ट्रंप बोले- फिलहाल मोदी मुझ से खुश नहीं
ट्रंप ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके बहुत अच्छे रिश्ते हैं, मगर फिलहाल मोदी उनसे खुश नहीं हैं, क्योंकि आप जानते हैं वो रूस से तेल खरीदने की वजह से अमेरिका को बहुत ज्यादा टैरिफ दे रहे हैं, लेकिन अब मोदी ने रूस से तेल लेना बहुत कम किया है। मसलन डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत द्वारा रूसी तेल की खरीद को लेकर नाराजगी जताई है। ज्ञात रहे कि रूसी तेल खरीदने के कारण ट्रंप भारत पर लगातार सीधा हमला कर रहे हैं और अब ट्रंप के तेवर काफी सख्त होते जा रहे हैं।
मोदी मुझे खुश करना चाहते थे
इससे पहले हाल ही में जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से भारत द्वारा रूस से तेल खरीद कम किए जाने को लेकर सवाल किया गया था तो उन्होंने एक अलग ही अंदाज में जवाब दिया था। ट्रंप ने कहा था कि भारत ने रूस से तेल खरीदना इसलिए कम किया क्योंकि असल में पीएम मोदी मुझे खुश करना चाहते थे, वे अच्छे आदमी हैं। लेकिन उन्हें पता था कि मैं खुश नहीं था। और मुझे खुश रखना ज़रूरी था। क्योंकि मैंने भारत पर तेजी से टैरिफ ठोका, जिसने उनका बहुत नुकसान किया। वे अमेरिका के साथ व्यापार करते हैं, और हम उन पर बहुत तेज़ी से टैरिफ़ बढ़ा सकते हैं। मतलब ट्रंप का कहना था कि अगर उनकी बात नहीं मानी गई तो वह बहुत जल्द भारत पर टैरिफ और बढ़ा सकते हैं।
ट्रंप के बयान पर कांग्रेस का पीएम मोदी पर तंज
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान के बाद कांग्रेस ने पीएम मोदी पर तंज कसा है। कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा, '' ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद मोदी बिन बुलाए ही अमेरिका गए थे, ट्रंप का कहना है, मोदी ने मुझसे पूछा- सर, मैं आपसे मिलने आ सकता हूं प्लीज, मैंने कहा- हां। कांग्रेस ने आगे कहा, आपको याद होगा- दुनिया के नेताओं में सिर्फ मोदी हैं, जिन्हें ट्रंप गेट पर रिसीव करने नहीं आए, अब समझ आया क्यों''।
ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद मोदी बिन बुलाए ही अमेरिका गए थे.
ट्रंप का कहना है ????
• मोदी ने मुझसे पूछा- सर, मैं आपसे मिलने आ सकता हूं प्लीज
• मैंने कहा- हां
आपको याद होगा- दुनिया के नेताओं में सिर्फ मोदी हैं, जिन्हें ट्रंप गेट पर रिसीव करने नहीं आए.
अब समझ आया क्यों pic.twitter.com/RnW4KdVGmo