India on Pakistan Threat: पाकिस्तान की परमाणु धमकी पर भारत सरकार का जवाब; क्लियर समझा दिया

पाकिस्तान की परमाणु धमकी पर भारत सरकार का जवाब; क्लियर समझा दिया, PAK सेना चीफ मुनीर ने अमेरिका से दी थी गीदड़भभकी

India Statement on Pakistan Atom Threat Breaking News

India Statement on Pakistan Atom Threat Breaking News

India on Pakistan Threat: 'ऑपरेशन सिंदूर' में मुंह की खाने के बाद भी पाकिस्तान अपनी अकड़ नहीं छोड़ रहा है। पाकिस्तानी सेना प्रमुख असीम मुनीर ने एक बार फिर भारत को परमाणु धमकी दी है। गौर करने वाली बात ये है कि मुनीर ने भारत को धमकी देने के लिए अमेरिका की धरती का इस्तेमाल किया। अमेरिकी यात्रा के दौरान पाकिस्तानी सेना प्रमुख ने भारत पर परमाणु हथियारों से अटैक करने गीदड़भभकी दी। अमेरिका से मुनीर की धमकी को लेकर भारत सरकार ने अफसोस भी जताया है।

भारतीय विदेश मंत्रालय से जारी हुआ बयान

पाकिस्तानी सेना प्रमुख असीम मुनीर की परमाणु धमकी पर भारतीय विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता की ओर से बयान जारी किया गया है। लिखा, ''हमारा ध्यान पाकिस्तानी सेना प्रमुख द्वारा संयुक्त राज्य अमेरिका की यात्रा के दौरान कथित तौर पर की गई टिप्पणियों की ओर आकर्षित हुआ है। परमाणु हथियारों की धमकी पाकिस्तान की आदत है।''

विदेश मंत्रालय की तरफ से आगे कहा गया, ''अंतर्राष्ट्रीय समुदाय ऐसी टिप्पणियों में निहित गैरजिम्मेदारी पर अपने निष्कर्ष निकाल सकता है, जो ऐसे देश में परमाणु कमान और नियंत्रण की अखंडता पर गहरी शंकाओं को भी पुष्ट करती हैं जहाँ सेना आतंकवादी समूहों के साथ मिली हुई है। वहीं यह भी खेदजनक है कि भारत को लेकर ये टिप्पणियाँ किसी मित्र देश (अमेरिका) की धरती से की गई हैं।''

विदेश मंत्रालय ने आगे कहा, ''भारत पहले ही स्पष्ट कर चुका है कि वह परमाणु ब्लैकमेल के आगे नहीं झुकेगा। हम अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा की रक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाते रहेंगे।''

India on Pakistan Threat

बता दें कि, पाकिस्तानी सेना प्रमुख असीम मुनीर ने अमेरिका की धरती से कहा था कि, अगर भारत सिंधु जल समझौता रद्द करता है और बांध बनाता है तो हम परमाणु मिसाइलों से भारत को खत्म कर देंगे। मुनीर ने ये भी कहा कि, भारत एक चमचमाती मर्सडीज है और पाकिस्तान बजरी से लदा एक डंपर। नुकसान भारत का ही होगा।