फतेहाबाद में डीसी-एसपी रात को लगाएंगे खुला दरबार, ग्रामीणों की समस्याओं पर होगी सुनवाई, 16 विभागों के अधिकारी रहेंगे मौजूद
- By Gaurav --
- Monday, 24 Nov, 2025
In Fatehabad, the DC-SP will hold an open court at night:
In Fatehabad, the DC-SP will hold an open court at night: फतेहाबाद जिले के डीसी डॉ. विवेक भारती और एसपी सिद्धांत जैन आज सोमवार को रात्रि प्रवास के दौरान खुला दरबार लगाएंगे। यह दरबार गांव खजुरी जाटी के गवर्नमेंट मिडिल स्कूल में शाम 5 बजे से लगाया जाएगा। इस दौरान डीसी-एसपी मौके पर ही जनसमस्याएं सुनकर उनका समाधान करेंगे, उनके साथ अलग-अलग 16 विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। जिनसे संबंधित समस्याएं ग्रामीण रखकर उनका निपटान करवा सकेंगे।
साथ ही ग्रामीणों को केंद्र व राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की भी जानकारी दी जाएगीडीसी डॉ. विवेक भारती के अनुसार रात्रि प्रवास कार्यक्रम में आने वाली प्रत्येक समस्या को रजिस्टर किया जाएगा।
जो समस्याएं जिला स्तर की होगी, उनका मौके पर ही निपटान करवाया जाएगा। मुख्यालय स्तर की शिकायतों की रिपोर्ट बनाकर भेजी जाएगी। जिनका लगातार फॉलोअप भी किया जाएगा।