Evelopment Projects of Panchkula: पंचकूला की विकास परियोजनाओं की गहन समीक्षा, जानिए क्या है बड़ी खबर
BREAKING
चंडीगढ़ विजिलेंस का बड़ा एक्शन; HDM को 15000 रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा, साथ में दलाल भी गिरफ्तार, टीम ने बिछा रखा था जाल PM मोदी ने कहा- मेरा अगला जन्म बंगाल में होने वाला; मालदा में रैली को संबोधित करते हुए बयान, लोगों से माफी मांगी VIDEO हरियाणा में JJP के नए प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति; करनाल के इस नेता को सौंपी गई बड़ी जिम्मेदारी, निशान सिंह के इस्तीफे के बाद फैसला WhatsApp ने कहा- हम भारत छोड़ देंगे; दिल्ली हाईकोर्ट में दो टूक- हम मैसेजेस एन्क्रिप्शन नहीं तोड़ेंगे, मजबूर किया तो चले जाएंगे EVM-VVPAT पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला; 100% मिलान की मांग वाली सभी याचिकाएं खारिज, उम्मीदवारों को दिया ये विकल्प

Evelopment Projects of Panchkula: पंचकूला की विकास परियोजनाओं की गहन समीक्षा, जानिए क्या है बड़ी खबर

Evelopment Projects of Panchkula

Evelopment Projects of Panchkula

घरों से गारबेज उठाने का काम तसल्ली से नहीं करने वाली कंपनी की रुक सकती है पेमेंट

पंचकूला, 19 अक्तूबर: Evelopment Projects of Panchkula: विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने पंचकूला में चल रही स्थानीय शहरी निकाय विभाग की विकास परियोजनाओं की गहन समीक्षा की है। इस सिलसिले में बुधवार को विधान सभा सचिवालय में विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव और निदेशक समेत अनेक वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की गई है। बैठक में घर-घर से कूड़ा संग्रहण व्यवस्था, झुरिवाला कचरा निष्तारण प्लांट, एलईडी लाइट परियोजना, नगर निगम की आमदनी बढ़ाने के लिए विज्ञापन नीति, कोट-बिल्ला में प्रस्तावित आवास परियोजना, सीएंडडी वेस्ट तथा खनन इत्यादि मसलों पर गहन चर्चा हुई है। 

यह पढ़ें: पंचकूला में फूड सेफ्टी विभाग व CM फ्लाइंग की रेड, देखें क्या हुई कार्रवाई

इस दौरान संपत्ति कर वसूलने वाली एक निजी कंपनी की कार्यशैली पर सवाल उठे। विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि शहरवासियों की प्रॉपर्टी आईडी व्यवस्थित ढंग से बने तथा किसी को भी अनावश्यक रूप से संपत्ति कर जमा करवाने के नोटिस नहीं आने चाहिए। इससे लोगों का समय जाया होता है। कोट और दबकौरी गांव में खनन पर भी विस अध्यक्ष ने संज्ञान लिया। 

बैठक में घरों से गारबेज इकट्ठा करने का भी चर्चा में रहा। विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि यह कार्य जिस कंपनी को दिया गया है, उसकी समीक्षा करनी चाहिए। घरों से उठाया जाने वाला 

यह पढ़ें: पंचकूला में 14.81 लाख रुपए का लूटकांड: 4 दिन पहले से की रेकी, पीड़ित की हर हलचल पर थी लुटेरों की नजर, अब पुलिस के हत्थे चढ़े तो कबूल बैठे सारा गुनाह

ज्ञान चंद गुप्ता ने खटौली गांव में वर्ष 2012 में अनुसूचित जातियों को आवंटित 100 गज के प्लॉटों को भी बदलने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जिस जगह पर ये प्लॉट काटे गए हैं, वहां से बिजली की हाई टेंशन लाइन गुजरती है। इसलिए आवंटियों को ये प्लॉट अन्य जगह पर देने चाहिए। 

विधान सभा अध्यक्ष ने चंडी कोटला में प्रस्तावित एजुकेशन सिटी परियोजना के लंबित होने पर भी अधिकारियों से जवाबतलबी की। इस पर अधिकारियों ने बताया कि जिला नगर योजना विभाग ने प्रदेश योजना विभाग को प्रस्ताव भेजा हुआ है। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि अगले माह अर्थात नवंबर में इसे प्रकाशित कर दिया जाएगा।