SBI, ICICI और HDFC बैंक के लिए हुआ अहम ऐलान, आरबीआई ने दी ये बड़ी खुशखबरी

SBI, ICICI और HDFC बैंक के लिए हुआ अहम ऐलान, आरबीआई ने दी ये बड़ी खुशखबरी

RBI Update

RBI Update

RBI Update: भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने सोमवार को देश की घरेलू व्यवस्था (Domestic Systemically Important Banks (D-SIBs) में महत्वपूर्ण योगदान और भूमिका निभाने वाले बैंको को लेकर बड़ा बयान दिया है. आरबीआई ने डी-एसआईबी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले बैंको में सार्वजनिक क्षेत्र के भारतीय स्टेट बैंक (SBI Bank), निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) और एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) को महत्वपूर्ण बैंक बताया है. 

यह पढ़ें: नए साल के पहले दिन बड़ा झटका, 25 रुपये महंगा हुआ गैस सिलेंडर

जानिए आरबीआई ने क्या कहा 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आरबीआई ने कहा कि, देश की घरेलू व्यवस्था में 3 प्रमुख महत्वपूर्ण बैंक को (डी-एसआईबी) में शामिल किया है. घरेलू व्यवस्था में महत्वपूर्ण बैंक ऐसे बैंक हैं, जो इतने बड़े होते हैं कि विफल नहीं हो सकते और इन्हें ‘टू बिग टू फेल (TBTF)’ कहा जाता है. टीबीटीएफ की अवधारणा के तहत यह उम्मीद है कि संकट के समय में सरकार इन बैंकों को समर्थन देती है. इसलिए वित्तपोषण बाजार में इन बैंकों को कुछ विशेष लाभ भी दिए गए हैं.

यह पढ़ें: AADHAAR को लेकर सरकार ने दी चेतावनी, UIDAI ने कहा- अगर इस्तेमाल करते समय नहीं किया ये काम तो...

मानदंडों के आधार पर हुआ तय 

आरबीआई का कहना है कि, ‘‘एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक को 2021 की डी-एसआईबी (D-SIBs) की सूची के मानदंडों के आधार पर शामिल किया था. तब से ये घरेलू व्यवस्था में काफी महत्वपूर्ण बैंकों की सूची में बने हुए हैं. मालूम हो कि RBI ने साल 2015 और 2016 में एसबीआई और आईसीआईसीआई बैंक को डी-एसआईबी घोषित किया था. एचडीएफसी को 31 मार्च, 2017 तक के आंकड़ों के संग्रह के आधार पर इस श्रेणी में शामिल किया था. बैंकों से 31 मार्च 2022 तक मिले आंकड़ों के आधार पर हाल में इसे जोड़ा गया है. डी-एसआईबी निर्धारित करने के लिए रूपरेखा जुलाई 2014 में जारी की गई थी. इसके तहत आरबीआई को डी-एसआईबी घोषित बैंकों के नामों का खुलासा करना होता है.