IMD Weather Updates Rain Expected: बदलने वाला है मौसम; पश्चिमी विक्षोभ हो रहा सक्रिय, आंधी-तूफान के साथ आएगी बारिश

फिर बदलने वाला है मौसम, गर्मी होगी कम; पश्चिमी विक्षोभ हो रहा सक्रिय, आंधी-तूफान के साथ आएगी बारिश, बुजुर्ग-बीमार और बच्चों को ये खास सलाह

 IMD Weather Updates Rain Expected

IMD Weather Updates Rain Expected 18th & 19th April

IMD Weather Updates Rain Expected: अप्रैल महीने में गर्मी का खूब एहसास होने लगा है। पसीना भी छूट रहा है। दोपहर में अब घर या ऑफिस से बाहर निकलकर जाने का मन नहीं करता। क्योंकि धूप बड़ी तेज होती है। लेकिन इस कड़ी धूप और गर्मी से अब आपको राहत मिलने वाली है। दरअसल, मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में बारिश की संभावना जताई है। जिसके चलते तापमान में गिरावट आएगी और गर्मी कम होगी।

भारतीय मौसम विभाग की वैज्ञानिक डॉ. सोमा सेन रॉय ने जानकारी देते हुए बताया कि, पश्चिमी विक्षोभ एक बार फिर से सक्रिय हो रहा है और ऐसे में 16 या 17 अप्रैल से तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। बादल छाने लगेंगे। जबकि 18-19 अप्रैल तक दिल्ली, यूपी, हरियाणा और पंजाब सहित उत्तरी-पश्चिमी भारत में आंधी-तूफान के साथ बारिश होने की संभावना है।

कई जगहों पर खाली बादल ही छाए रहेंगे और तेज हवाओं व गरज के साथ बारिश के हल्के छीटें पड़ सकते हैं। वहीं पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। डॉ. सोमा सेन रॉय ने बताया कि, मध्य भारत - मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, विदर्भ और उत्तर कर्नाटक में आज तूफान आने की संभावना भी जताई गई है। जबकि महाराष्ट्र में आंधी-तूफान देखा जा रहा है।

हीट वेव पर मौसन विभाग की चेतावनी

भारतीय मौसम विभाग की वैज्ञानिक डॉ. सोमा सेन रॉय ने कहा कि, बारिश से राहत तो मिलेगी लेकिन इसके बाद एक बार फिर से गर्मी का तापमान बढ़ेगा और तेज लू चलेगी। सोमा सेन रॉय ने कहा कि, दिल्ली, यूपी, हरियाणा और पंजाब सहित अन्य इलाकों में तेज लू चलने की संभावना है। इन दिनों इन सभी इलाकों में 38 से लेकर 42 डिग्री सेल्सियस तक तापमान दर्ज किया जा रहा है और यह तापमान आगे और बढ़ेगा। रॉय ने बुजुर्ग-बीमार और बच्चों को खास सलाह देते हुए कहा कि, वे दोपहर के समय बाहर निकलने से बचें। ज्यादा पानी पिएं और छांव वाली जगहों पर रहें। रॉय ने कहा कि हर साल न जाने कितने लोगों की लू से जान चली जाती है।

इस बार मानसून औसत

बता दें कि मौसम विभाग ने इस साल मानसूनी बारिश के औसत रहने की बात कही है। यानि इस बार मानसून सामान्य रहेगा। मसलन, मानसूनी बारिश कम होगी और जल्दी खत्म हो सकती है। इसके पीछे की वजह बार-बार पश्चिमी विक्षोभ का सक्रिय होना बताया जा रहा है।

यह पढ़ें-  जापान के PM पर पाइप बम से हमला, VIDEO; जनसभा में भाषण के दौरान फेंका गया, ब्लास्ट के बाद अफरा-तफरी मची, सुरक्षाबलों ने एक शख्स को दबोचा