पंजाब-हरियाणा में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी; हिमाचल और उत्तराखंड के लिए अगले 6-7 दिन भारी, दिल्ली-NCR में भूकंप के झटके

IMD Rain Orange Alert For Punjab Haryana Delhi NCR Jammu Kashmir
IMD Rain Alert: मानसून आने के बाद देश के विभिन्न हिस्सों में झमाझम बारिश हो रही है। कई राज्यों में तो लगातार भारी बारिश से हालात भी बिगड़ते जा रहे हैं। इस बीच मौसम विभाग ने उत्तर भारत के राज्यों के लिए बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। दरअसल, जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली NCR और वेस्ट उत्तर प्रदेश के लिए बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन राज्यों के लिए जारी ऑरेंज अलर्ट आज के लिए है।
IMD वैज्ञानिक नरेश कुमार ने मौसम अपडेट देते हुए बताया, आज जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली NCR और पश्चिम उत्तर प्रदेश के लिए बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं कल से इन राज्यों में बारिश में कमी आएगी। वहीं IMD वैज्ञानिक नरेश कुमार ने हिमाचल और उत्तराखंड में अगले 6-7 दिन भारी बारिश की संभावना जताई है। यानि हिमाचल और उत्तराखंड के लिए अगले 6-7 दिन भारी होने वाले हैं। इन दोनों ही राज्यों में बीते कई दिनों से भारी बारिश के चलते भीषण तबाही मची है। लोगों की जान गई है।
वहीं IMD वैज्ञानिक नरेश कुमार ने जानकारी दी है कि झारखंड, पूर्वी मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और उड़ीसा के लिए भारी से भारी बारिश की संभावना बनी हुई है। बता दें कि, बीते बुधवार शाम से दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में तेज बारिश हुई है। पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में रात से शुरू हुई बारिश की झड़ी सुबह तक जारी रही। इस दौरान घरों से काम पर जाने वाले लोग परेशान होते हुए दिखे। बारिश के चलते सड़कें भी जलमग्न थीं।
दिल्ली-NCR में भूकंप के झटके, हरियाणा केंद्र
बारिश के बीच वीरवार सुबह 9 बजे के करीब हरियाणा और दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके भी महसूस किए। भूकंप का केंद्र हरियाणा के झज्जर में था। जिससे झज्जर और इसके आसपास के जिलों में भूकंप का काफी प्रभाव दिखा. तेज़ झटके महसूस होने पर लोग घरों से बाहर निकल आए। झज्जर में एक व्यक्ति ने बताया, अचानक सब कुछ हिलने लगा। बहुत डर लगा। हम जल्दी से बाहर आए। इससे पहले भूकंप का इतना तेज़ झटका कभी महसूस नहीं किया।
वहीं दिल्ली में एक व्यक्ति ने कहा, मैंने भूकंप महसूस हुआ। काफी तेज़ भूकंप था। काफी डर लगा। मैं गाड़ी में था, मेरी गाड़ी हिल रही थी। जबकि उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक व्यक्ति ने बताया, कुछ दिन पहले ही भूकंप आया था। दिल्ली-एनसीआर में अक्सर भूकंप आता रहता है। इसके लिए हमें मॉक ड्रिल करके तैयार रहना चाहिए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.4 मापी गई है। बता दें कि पिछले कुछ महीनों में कई बार भूकंप से धरती हिल चुकी है।