IAS TL Satyaprakash appointed commissioner and secretary of the government

हरियाणा सरकार में आईएएस अफसरों के हुए तबादले, आईएएस टीएल सत्यप्रकाश सरकार के आयुक्त एवं सचिव नियुक्त

IAS TL Satyaprakash appointed commissioner and secretary of the government

IAS TL Satyaprakash appointed commissioner and secretary of the government

IAS TL Satyaprakash appointed commissioner and secretary of the government- चंडीगढ़। हरियाणा के राज्यपाल ने बुधवार को आईएएस अफसरों के तबादलों के आदेश जारी किए। इनमें आईएएस टीएल सत्यप्रकाश को सरकार का आयुक्त एवं सचिव के अलावा परिवहन विभाग का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।

आईएएस सीजी रजनी कांथन को हरियाणा मानव संसाधन विभाग का आयुक्त एवं सचिव, वित्त विभाग सचिव, हरियाणा  प्रशासनिक विभाग (सामान्य) एवं सेंट्रल कमेटी, एग्जामिनेशन के सचिव नियुक्त किया है। आईएएस शेखर विद्यार्थी को सरकार का आयुक्त एवं सचिव पुरालेख विभाग और दमकल सेवाएं हरियाणा का महानिदेशक, आईएफओएस एस. नारायणन को हरियाणा उच्च शिक्षा विभाग महानिदेशक एवं सचिव का कार्यभार दिया गया है।

अमना तसनीम को हरियाणा विदेश समन्वय विभाग का निदेशक, राहुल हुड्डा को हरियाणा सरकार का विशेष सचिव एवं रेवेन्यू व आपदा प्रबंधन हरियाणा का कार्यभार, सचिन गुप्ता को एचएसवीपी पंचकूला का प्रशासक व इसके अतिरिक्त अर्बन एस्टेट पंचकूला  के निदेशक का चार्ज सौंपा गया है। आईएएस आयुष सिन्हा को मानेसर नगर निगम का आयुक्त, आईएएस अखिल पिलानी को यमुनानगर नगर निगम निगम का आयुक्त, आनंदर कुमार शर्मा को रोहतक जिला नगर निगम आयुक्त, आईएएस सलोनी शर्मा को फरीदाबाद नगर निगम का अतिरिक्त आयुक्त, आईएएस डा. बलप्रीत सिंह को अंबाला नगर निगम आयुक्त और यश जुल्का को गुरूग्राम नगर निगम का अतिरिक्त आयुक्त नियुक्त किया गया है।