IAS and HAS officer transfer in Himachal

हिमाचल में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, आईएएस और एचएएस अधिकारी इधर से उधर; देखें किसे कहां लगाया

IAS and HAS officer transfer in Himachal

IAS and HAS officer transfer in Himachal

IAS and HAS officer transfer in Himachal- शिमला। हिमाचल सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। सरकार ने प्रिंसिपल एडवाइजर टू सीएम राम सुभग सिंह को एक साल का सेवा विस्तार दिया है। राम सुभग सोमवार को ही रिटायर हुए हैं। उन्हें प्रिंसिपल एडवाइजर टू सीएम पद पर एक्सटेंशन दी गई।

सरकार ने 8 आईएएस, 14 एचएएस के तबादला आदेश तथा 2 एचएएस को एडिशनल चार्ज दिया गया। प्रधान सचिव राजस्व ओंकार शर्मा को जल शक्ति विभाग का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। सचिव पर्सनल डॉ. अमनदीप गर्ग को सचिव फॉरेस्ट का एडिशनल चार्ज सौंपा है।

सचिव शिक्षा डॉ. अभिषेक जैन को गृह व विजिलेंज डिपार्टमेंट का एडिशनल चार्ज, सचिव सी पालरासू को हॉर्टीकल्चर, मंडलायुक्त शिमला कदम संदीप वसंत को रजिस्ट्रार को-ऑपरेटिव सोसाइटी का एडिशनल चार्ज सौंपा है। संदीप कदम के रजिस्टार का कार्यभार संभालने के बाद राजेश शर्मा इससे भारमुक्त हो जाएंगे।

विशेष सचिव सीपी वर्मा को उद्योग विभाग का एडिशनल चार्ज, एडिशनल डिप्टी कमिश्नर कम प्रोजेक्ट डायरेक्टर सिरमौर मनीष कुमार को विशेष सचिव वित्त के अलावा डायरेक्टर स्टेट ऑडिट का अतिरिक्त कार्यभार और एसडीएम कांगड़ा नवीन तनवर को एडीसी भरमौर लगाया है।

एसडीएम मंडी अश्वनी कुमार को एसडीएम कुल्लू लगाया है। एसडीएम शिमला राहुल चौहान को जीएम धर्मशाला स्मार्ट सिटी, एसडीएम कुल्लू प्रशांत सरकैक को अतिरिक्त निदेशक हिप्पा शिमला व उन्हें खादी बोर्ड के सीईओ का अतिरिक्त कार्यभार भी दिया है।

शिमला स्मार्ट सिटी के जीएम अजीत भारद्वाज को एसडीएम मंडी, जोगिंद्र बैंक के उशजीएम लायक राम को एडीएम सिरमौर, केवल शर्मा को जिला उद्योग केंद्र सोलन के जीएम पद से बदलकर अतिरिक्त रजिस्ट्रार सरकारी सभाएं शिमला, अतिरिक्त आयुक्त नगर निगम शिमला बीआर शर्मा को अतिरिक्त निदेशक शिक्षा, धर्मशाला स्मार्ट सिटी की जीएम पूजा चौहान को चंबा मैडिकल कालेज में संयुक्त निदेशक लगाया है।

अतिरिक्त आयुक्त मंडी नगर निगम शशीपाल शर्मा को एसडीएम गगरेट ऊना, एसडीएम भरमौर नरेंद्र कुमार को सहायक बंदोबस्त अधिकारी सोलन और इस पर पर तैनात कविता ठाकुर को एसडीएम सोलन, एसडीएम गगरेट सोमिल गौतम को एसडीएम कांगड़ा, आरटीओ कुल्लू प्रकाश चंद को संयुक्त निदेशक अटल बिहारी वाजपेयी संस्थान मनाली और इस पद पर तैनात राजेश भंडारी को आरटीओ कुल्लू लगाया गया है

एडिशनल डायरेक्टर एग्रीकल्चर राजेश कौशिक को प्रमोशन दी गई है। उन्हें कृषि निदेशक प्रमोट किया गया है।