'मुझे तो जिंदा रहना है'… पत्नी की प्रेमी संग करवा दी शादी, बोला –सोनम जैसी ना निकले
BREAKING
फर्नीचर मार्केट विध्वंस — प्रशासन का कदम असंवेदनशील, सैकड़ों परिवार हुए बेरोज़गार: कैलाश जैन केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने हिमाचल प्रदेश में प्राकृतिक आपदाओं की आवृत्ति व तीव्रता को देख एक बहु-क्षेत्रीय केंद्रीय टीम के गठन का निर्देश दिया अनंगपुर चौपाल पर चल रहे धरने का समर्थन करने पहुंचे पलवल, बागपत उत्तरप्रदेश से लगभग सभी खापों के सरदार उड़ते प्लेन में लगी आग, वीडियो; अंदर मौजूद थे यात्री, हवा में अटकी सबकी जान, पायलट ने आनन-फानन में इमरजेंसी लैंडिंग की हरियाणा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल; 46 IAS-HCS अफसरों को नई जिम्मेदारी, जानिए अब किसे क्या चार्ज, यहां रही पूरी लिस्ट

'मुझे तो जिंदा रहना है'… पत्नी की प्रेमी संग करवा दी शादी, बोला –सोनम जैसी ना निकले

I Want to Stay Alive

I Want to Stay Alive

I Want to Stay Alive: उत्तर प्रदेश के अमेठी में एक पति ने सोनम रघुवंशी और मेरठ के नीले ड्रम के बाद अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करा दी. पत्नी के वैवाहिक जीवन में प्रेमी के आने से नाराज पति ने प्रेमी के साथ पत्नी की शादी कराने का फैसला किया. पति ने पत्नी की प्रेमी के साथ कोर्ट में शादी करा दी. दरअसल, पति ने पत्नी को उसके प्रेमी के साथ देख लिया था जिसके बाद उसने शादी करा दी. वहीं मामला सामने आने के बाद चर्चा का विषय बन गया है.

पूरा मामला जामो थाना क्षेत्र के दरियाव गांव का है. यहां के रहने वाले सतई की शादी 13 साल पहले इसी जिले के मोहनगंज थाना क्षेत्र के कुटमारा गांव के रहने वाले राम प्रसाद की बेटी सीमा से हुई थी. लेकिन शादी से पहले सीमा का किसी दूसरे शख्स के साथ अवैध संबंध थे, जिसका नाम शिवानंद है. सीमा का शिवानंद से प्रेम प्रसंग चल रहा था, वो प्रेम अब तक चला आ रहा था. मामले में खलल तब पड़ गई जब उसके पति ने एक सप्ताह पहले सीमा को प्रेमी के साथ देख लिया. जिसके बाद पति का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. सीमा ने सतई के साथ सात जन्मों का साथ निभाने की कसमें खाईं थी. लेकिन वो किसी और के साथ हो तो कोई भी बर्दास्त नहीं करेगा.

पिता ने जताई सहमति

पति सतई ने अपनी पत्नी सीमा को जब उसके प्रेमी के साथ देखा तो विवाद से अच्छा उसकी शादी ही कराना मुनासिब समझा. बीते बुधवार यानी कल तिलोई तहसील जाकर नोटरी मैरेज करवा दी, जिसके बाद प्रेमी शिवानंद अपनी प्रेमिका को लेकर जीवन यापन के लिए चले गए.

वहीं सीमा के पिता राम प्रसाद ने अपनी सहमति जताते हुए बेटी के साथ खड़े हुए और बेटी के निर्णय को सही निर्णय बताते हुए कहा कि हमारी बेटी जिससे प्रेम कर रही थी उसी के साथ गई है हमें कोई एतराज नहीं है.

पति का छलका दर्द

पत्नी की शादी के बाद पति सतई ने कहा कि उसने एक सप्ताह पहले सीमा को उसके प्रेमी के साथ देखा था,और 13 साल पहले सात जन्मों तक एक साथ रहने की कसमें तोड़ते हुए उसकी शादी उसकी इच्छा के अनुसार करवा दी है, अब वो आजाद है.