'मैं अब और बर्दाश्त नहीं कर सकता...', ट्रंप के टैक्स बिल पर फूटा Elon Musk का गुस्सा
BREAKING
ईरान पर इजरायल का बड़ा साइबर अटैक; टीवी पर महिलाओं के वीडियो चलाए गए, जंग के बीच इजरायली टीम ने सैटेलाइट सिग्नल को किया हैक IAS श्रीनिवास अब हरियाणा के नए मुख्य निर्वाचन अधिकारी; पंकज अग्रवाल की जगह लेंगे, अभी ऊर्जा विभाग के सचिव, देखिए ऑर्डर प्रेमी के साथ पत्नी को पकड़ा, पति ने काट दी नाक; मिलने जाते समय चुपके से पीछे-पीछे पहुंचा, हमले में महिला गंभीर रूप से घायल ट्रंप का बयान- मैं पाकिस्तान से प्यार करता; सेना चीफ मुनीर से मिल सम्मानित महसूस कर रहा, PM मोदी और भारत के बारे में ये कहा क्यों 15 दिनों के लिए बीमार हो जाते हैं भगवान जगन्नाथ; किसकी पीड़ा ले रखी है अपने ऊपर, रहस्य जानकर आपका दिल भर आएगा

'मैं अब और बर्दाश्त नहीं कर सकता...', ट्रंप के टैक्स बिल पर फूटा Elon Musk का गुस्सा

Elon Musk On Trumps Funding Bill

Elon Musk On Trumps Funding Bill

वॉशिंगटन: Elon Musk On Trumps Funding Bill: अरबपति और टेस्ला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एलन मस्क ने अमेरिकी राष्ट्रपति के नए टैक्स और खर्च विधेयक के खिलाफ हमला बोला है. उन्होंने सोशल मीडिया 'एक्स' पर एक पोस्ट शेयर करते हुए इस विधेयक को 'घिनौना' बताया.

एलन मस्क ने इस विधेयक को घिनौना बताते हुए कहा कि यह घाटे को और बढ़ा देगा. इसके साथ-साथ उन्होंने लिखा कि माफ कीजिएगा, लेकिन मैं अब इसे कतई बर्दाश्त नहीं कर सकता. यह विशाल, अपमानजनक, सूअर के मांस से भरा कांग्रेसी खर्च बिल एक घृणित घृणा है. इसके लिए वोट देने वालों पर शर्म आती है. आप जानते हैं कि आपने गलत किया.

बता दें, मस्क ने हाल ही में सरकारी दक्षता सुधारों की देखरेख (DOGE) करने की अपनी भूमिका छोड़ दी थी. मस्क ने अपनी प्रारंभिक आलोचना के बाद अतिरिक्त पोस्ट में दावा किया कि यह विधेयक 'पहले से ही विशाल बजट घाटे को 2.5 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर तक बढ़ा देगा' और सुझाव दिया कि 'कांग्रेस अमेरिका को दिवालिया बना रही है.'

वहीं, कुछ दिन पहले ही व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलीन लेविट ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप पहले से ही जानते थे कि एलन मस्क की इस बिल को लेकर क्या राय थी, लेकिन यह साफ कर दूं कि अमेरिकी राष्ट्रपति का नजरिया इस बिल को लेकर कभी नहीं बदलेंगे. यह बिग ब्यूटीफुल है और ट्रंप हमेशा इसके साथ रहेंगे. जानकारी के मुताबिक मस्क ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2024 में डॉनल्ड ट्रंप की मदद की थी. चुनावी अभियान में करीब 250 मिलियन से ज्यादा का उन्होंने दान दिया था.

यह 'वन बिग ब्यूटीफुल बिल एक्ट' ट्रम्प के 2017 के कर कटौती को बढ़ाता है जबकि सैन्य और सीमा सुरक्षा खर्च बढ़ाता है. हालांकि, यह मेडिकेड, खाद्य सहायता कार्यक्रमों और अन्य सामाजिक सहायता योजनाओं में भी कटौती करता है. गैर-पक्षपाती कांग्रेस बजट कार्यालय के अनुसार, यह विधेयक अगले दशक में संघीय सरकार के मौजूदा 36.2 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर के ऋण में लगभग 3.8 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर की वृद्धि करेगा. वहीं, इस विधेयक पर सीनेट में बातचीत अभी चल रही है, तथा ट्रंप व्यक्तिगत रूप से सीनेटरों से अपने व्यापक विधायी पैकेज का समर्थन करने के लिए प्रयास कर रहे हैं.